Bihar: 22 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा में नहीं जाएंगे तो क्या हम राम भक्त नहीं हैं- अशोक चौधरी

JDU’s Minister to Press
JDU’s Minister to Press: जेडीयू कार्यालय में आयोजित जनता दरबार कार्यक्रम में जेडीयू नेता और मंत्री अशोक चौधरी ने पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने सीट शेयरिंग, राम मंदिर समारोह का न्योता सहित अन्य मुद्दों पर भी अपनी बात रखी। वहीं उन्होंने बीजेपी पर भी जुबानी हमला किया। उन्होंने कहा 22 तारीख को प्राण प्रतिष्ठा में नही जाएंगे तो क्या हम राम भक्त नहीं हैं।
‘सीएम के न्योते नहीं है जानकारी’
अशोक चौधरी ने सीट शेयरिंग मुद्दे पर कहा लेफ्ट के लोगों ने भी अपनी-अपनी बात रखी है, कांग्रेस ने भी अपनी बात रखी है, जब हम लोग बैठेंगे तो बात होगी। वहीं वह बोले कि बोलने से पहले बीजेपी को अपने दिन याद रखने चाहिए। 2015 में बिहार में बीजेपी की कितनी सीटें आई। राम मंदिर ट्रस्ट के तरफ से सीएम नीतीश कुमार न्योता आया है या नहीं इसकी राजनीतिक रूप से मुझे जानकारी नही है।
‘फुलवारी शरीफ मामले में एसएसपी ने की कार्रवाई’
वहीं उन्होंने बताया कि झारखंड में जहां सीएम नीतीश कुमार की सभा होनी थी उसके बदले अब 3 फरवरी को रामगढ़ में सभा होगी। फुलवारी शरीफ में दलित बच्ची के साथ बलात्कार मामले में एसएसपी ने करवाई की है। पुलिस पदाधिकारी पर लापरवाही बरतने के आरोप में करवाई हुई है।
‘अच्छे पदाधिकारी हैं केके पाठक’
उन्होंने बताया, इस घटना के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। सरकार की जो जिम्मेदारी है उसका निर्वाहन किया जाएगा। केके पाठक छुट्टी पर गए हैं। निजी कारणों से उन्होंने अवकाश लिया है। केके पाठक अच्छे पदाधिकारी हैं। शंकराचार्य ने भी अर्धनिर्मित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का विरोध किया है।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: Breaking news: वर्चस्व की लड़ाई में दो गुटों के बीच फायरिंग, तीन को लगी गोली
Follow us on: https://twitter.com/HindiKhabar