Bihar: संबंध तय होने के बाद की आनाकानी, लोगों ने करा दी पकड़ौआ शादी

Catch Marriage

Catch Marriage

Share

Catch Marriage: गिद्धौर के ऐतिहासिक पंच मंदिर पकड़ौआ विवाह की एक घटना देखने को मिली। यहां मंदिर प्रांगण में एक बीपीएससी टीचर की शादी ग्रामीणों द्वारा कराई गई। बताया गया कि बीपीएससी टीचर का पूर्व से एक लड़कीं के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन नौकरी लगने के बाद वह शादी से इनकार कर रहा था। उंसके बाद लड़की पक्ष वालों ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से महीनो पूर्व से शादी की बात से इनकार कर रहे टीचर का पकड़ौआ विवाह संपन्न करवा दिया।

काफी संख्या में मौजूद रहे लोग

इस विवाह को देखने के लिए काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। मंदिर परिसर में और आसपास काफी भीड़ लग गई। विवाह का विडियो भी इंटरनेट पर तेजी वायरल हो रहा है। हालांकि शिक्षक की ओर से अभी तक किसी प्रकार की शिकायत पुलिस से नहीं की गई है।

दो साल पहले तय हो गई थी शादी

दरअसल जमुई जिले के चकाई प्रखंड के बामदह के वेलदारी गांव निवासी सत्यनारायण वर्मा के पुत्र मुकेश कुमार वर्मा की शादी चकाई प्रखंड अंतर्गत बामदह से ही सटे केंदुआडीह गांव निवासी पूर्णिमा कुमारी उर्फ सपना से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार दो वर्ष पूर्व तय हुई थी। बताया गया कि दोनों एक दूसरे से वर्ष 2015 से प्रेम भी करते थे। जिसके बाद दोनों के घर वालो ने इनकी शादी तय कर दी थी।

खूब चला था मुलाकातों का सिलसिला

इस दौरान दोनों की मुलाकातों का सिलसिला जारी रहा। इसी बीच मुकेश बीते वर्ष शिक्षक बहाली के लिए बीपीएससी का एक्जाम पास कर शिक्षक के पद पर चयनित हो गया व ट्रेनिंग उपरांत पिछले छह महीने से गिद्धौर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनझुलिया में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत था।

आरोपः टीचर बनने के बाद बदला रवैया

पूर्णिमा ने बताया की शादी तय होने के एक वर्ष तक उनके और मुकेश के बीच में सब कुछ ठीक ठाक था। जब से मुकेश ने बीपीएससी की परीक्षा पास कर शिक्षक के पद चयनित हुआ है तब से इसका रवैया मेरे प्रति बदल गया। पिछले पांच महीनों से न मेरा फोन उठा रहा था न ही मुझसे कोई जान पहचान रखना चाह रहा था। जिससे मेरे घर वाले परेशान होने लगे। उंसके बाद अपने घरवालों की मदद से देर रात्रि गिद्धौर बाजार के दो नंबर रोड में किराए के मकान पर रह रहे मुकेश को निकाला गया। इसके बाद पंच मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार उससे शादी कर ली गई।

रिपोर्टः मुकेश कुमार, संवाददाता, जमुई, बिहार

ये भी पढ़ें: Bihar: हत्या और दुष्कर्म के मामले में विपक्ष ने प्रदेश सरकार को घेरा