जनवरी के महीने लॉन्च होगा OnePlus 12 सीरीज, कंपनी ने किए फीचर्स कंफर्म

OnePlus 12
OnePlus 12: इंडिया में बहुत जल्द ही OnePlus 12 सीरीज स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले है। स्मार्टफोन्स की इस खबर ने टेक मार्केट में हंगामा मचा दिया है। बता दें कंपनी के इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स मौजूद है, जिसमें OnePlus 12 और OnePlus 12R शामिल है। कंपनी ने चीन में OnePlus 12 स्मार्टफोन को पहले ही लॉन्च कर दिया है और अब वह भारत में OnePlus 12 व OnePlus 12R को लॉन्च करने वाली है। वही अब OnePlus 12R स्मार्टफोन की जानकारी सामने आ गई है। चलिए फिर आपको बताते है स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में।
OnePlus 12R के फीचर्स
रिर्पोट के हिसाब से माना जा रहा है, यह स्मार्टफोन OnePlus Ace 3 का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जो चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है। कंपनी 12 आर के फीचर्स का ऐलान कर दिया है। कंपनी की डिटेल्स के हिसाब से इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की पैनल डिस्प्ले होगी जिसमें 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट भी होगा। वहीं यह स्मार्टफोन 4th जनरेशन LTPO ProXDR डिस्प्ले के साथ पेश होगा। साथ ही यूजर्स को इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 5500 एमएएच की बैटरी मिलेगी। कंपनी ने इस बात का भी ऐलान कर दिया है कि यह स्मार्टफोन 23 जनवरी को लॉन्च होगा। जिसके बाद से यूजर्स के बीच क्रेज काफी बढ़ गया है।
OnePlus 12 के फीचर्स (चीन)
कंपनी के इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच की ओएलईडी डिस्प्ले शामिल है और साथ ही 120Hz का रिफ्रेश रेट भी मौजूद है। कंपनी इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 का प्रोसेसर दिया है जो यूजर्स को खूब पसंद आया। कंपनी का यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ डिजाइन हुआ है जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 48 मेगापिक्सल और 64 मेगापिक्सल का अन्य कैमरा देखने को मिले है। वहीं फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। यह फोन Android 14 पर आधारित है जो कलर ओएस 14 पर काम करता है।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 सीरीज के स्मार्टफोन की फोटो लीक, इस महीने होगा लॉन्च