Delhi NCRHaryanaराजनीति

‘BJP ने अग्निवीर के नाम पर सेना के युवाओं को दिया है धोखा’-करण दलाल

पलवल में कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मंत्री करण दलाल ने लोकसभा चुनाव में भाग लेने की घोषणा करते हुए प्रदेश सरकार और केंद्रीय भाजपा पर कड़ा हमला बोला। पूर्व मंत्री दलाल ने कहा कि भाजपा असमंजस में है कि किसको फरीदाबाद से लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया जाए, जब से मेरा नाम आया है।

लोकसभा में BJP को हरायेंगे-करण दलाल

बता दें, पलवल की ब्राह्मण धर्मशाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ से गदगद पूर्व मंत्री करण दलाल ने कहा कि पार्टी पूर्व मंत्री विपुल गोयल, तिगांव से विधायक राजेश नागर या कृष्ण पाल गुर्जर को अपना प्रत्याशी बनाने या गाजियाबाद से प्रत्याशी लाने की सोच रही है। इतना ही नहीं, दलाल ने कहा कि अगर पार्टी नेतृत्व चाहेगी तो वे लोकसभा चुनाव में मजबूती से लड़ेंगे और इस भाजपा को हराएंगे। उस समय, पूर्व मंत्री दलाल ने बिजली के छापों को लेकर भी राज्य सरकार को कड़ा घेर लिया।

करण दलाल ने साधा BJP पर निशाना

उनका कहना था कि कंपनियों को बिजली चोरी की पूरी छूट मिली है, भाजपा आम लोगों के घरों में बिजली के बड़े-बड़े छापे मार रही है। इन्होंने अग्निवीर के नाम पर सेना के युवा लोगों को धोखा दिया है। हाल ही में ट्रक ड्राइवरों पर नए कानूनों के कारण देश भर में बेरोजगारी का आलम है। वहीं, 15 दिन बाद किसी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के लिए जो कानून बनाया गया है वो बहुत गलत है।

हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनी तो लोगों को होगा फायदा

BJP देशवासियों को धोखा देती है। पूर्व मंत्री ने कहा कि बुजुर्गों को पेंशन के नाम पर हजारों रुपये चुराए जा रहे हैं। पलवल जिले में टोल टैक्स लगाए गए हैं। जबकि सड़कों और एक्सप्रेस-वे पर कोई सुविधा नहीं है, आम लोग खुलेआम लुट रहे हैं। उनका कहना था कि अगर हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनी तो टोल टैक्सों को खत्म करेंगे और अगर फरीदाबाद लोकसभा से सांसद बनने का मौका मिला तो पूरे क्षेत्र में समान विकास कार्य किए जाएंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एसके शर्मा, अनिल गोयल और अनिता भारद्वाज सहित हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता इस मौके पर उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- ‘AAP के नेताओं को जेल में डालना PM मोदी की योजना, BJP का लक्ष्य…’-सौरभ भारद्वाज

Related Articles

Back to top button