Begusarai Robbery: ‘आरोपियों की सूचना देने वाले को मिलेंगे 50,000 रुपये’

Followup of Begusarai Robbery
Followup of Begusarai Robbery: बेगूसराय में ज्वैलर्स की दुकान पर हुए करोड़ों के लूटकांड मामले में सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तस्वीर सामने आई है। व्यापारियों में इस घटना से रोष है। व्यापारियों ने प्रदर्शन करते हुए शीघ्र ही घटना के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस संबंध में व्यापारी पुलिस के वरीय अधिकारियों से भी मिले और अपनी दुकानों की चाबी उन्हें सौंपी।
दिनदहाड़े दिया था डकैती की वारदात को अंजाम
बेगूसराय में 21 दिसंबर 2023 को बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने यहां दिनदहाड़े रत्न मंदिर ज्वेलर्स शॉप में करोड़ों रुपये के जेवर और नकदी की डकैती की थी। इस दौरान डकैती का विरोध कर रहे एक दुकान के स्टाफ को भी बदमाशों ने गोली मार दी थी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
व्यापारी बोले… सुरक्षा की गारंटी दें या पलायन का आदेश
चार बदमाशों द्वारा बंदूक के बल पर की गई इस लूटपाट के मामले में आक्रोशित व्यवसाईयों ने अपनी-अपनी दुकान को बंद कर बेगूसराय एसपी योगेंद्र कुमार को दुकानों की चाबी सौंप दी। व्यापारियों ने कहा या तो सुरक्षा की गारंटी दें या हमें यहां से पलायन का आदेश।
तीन हवलदार निलंबित
इस मामले व्यवसासियों ने SP योगेंद्र कुमार से मिलकर लॉ एंड आर्डर व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया। इसके बाद मामले में कार्रवाई करते हुए एसपी योगेंद्र कुमार ने तत्काल प्रभाव से गस्ती के तीन टाइगर हवलदारों को निलंबित किया। सीसीटीवी में कैद हुए आरोपियों की तस्वीर मीडिया पर शेयर कर लोगों से इन्हें पहचानने की अपील की। सही पहचान पर 50000 ईनाम की घोषणा की। कहा कि किसी भी सूरत में सभी बदमाश सलाखों के पीछे होंगे।
बदमाशों की संख्या बताई जा रही चार
बताया जा रहा है कि दो मोटरसाइकिल पर चार हथियारबंद बदमाश आए थे और रतन मंदिर ज्वेलर्स की दुकान के अंदर घुस गए थे। हथियार के बल पर डकैती शुरू की। एक घंटे तक दुकान स्टाफ को बंधक बना कर रखा। वहीं घटना में घायल युवक का नाम मनीष कुमार इलाजरत हैं।
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
ये भी पढ़ें: Road accident in Banka: शादी के नौ दिन बाद ही हादसे में युवक की मौत