खेल

IND vs SA: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में पीटा, 8 विकेट से जीता जोहान्सबर्ग वनडे

IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट से हरा दिया है. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 116 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने महज 2 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया. भारत के लिए साई सुदर्शन ने शानदार बैटिंग करते हुए नाबाद 55 रन बनाए. उन्होंने 43 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके लगाए. श्रेयस अय्यर ने 45 गेंदों में 52 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया. इससे पहले अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने बॉलिंग में कमाल दिखाया. अर्शदीप ने 10 ओवरों में 37 रन देकर 5 विकेट लिए. आवेश खान ने 8 ओवरों में 27 रन देकर 4 विकेट लिए. कुलदीप यादव को भी एक सफलता हाथ लगी.

IND vs SA: फिर आवेश खान ने बरपाया कहर

अर्शदीप के बाद प्रोटियाज टीम को आवेश खान ने बैक टू बैक झटके दिए. स्कोरबोर्ड पर 52 रन ही थे कि आवेश ने एडन मारक्रम (12)  को बोल्ड कर दिया. अगली ही गेंद पर आवेश ने  विआन मुल्डर (0) को भी एलबीडब्ल्यू कर दिया. डेविड मिलर (2) भी जल्द चलते बने. इन्हें भी आवेश खान ने पवेलियन भेजा. इस तरह 58 रन के कुल योग पर ही प्रोटियाज टीम 7 विकेट गंवा चुकी थी.

यहां से आंदिले फेहलुखवायो ने एक छोर संभाला. उन्होंने केशव महाराज (4) के साथ 15 रन और नंद्रे बर्गर (7) के साथ मिलकर 28 रन जोड़े. केशव महाराज को आवेश खान ने चलता किया. वहीं आंदिले फेहलुखवायो (33) को अर्शदीप ने आउट किया. तबरेज शम्सी 8 गेंद पर 11 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत के लिए अर्शदीप ने पांच, आवेश खान ने चार और कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया.

साई और श्रेयस की ताबड़तोड़ पारियां

117 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (5) का विकेट जल्द ही गंवा दिया. लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर और साई सुदर्शन के बीच 88 रन की तेज तर्रार साझेदारी हुई. 111 के कुल योग पर श्रेयस अय्यर आउट हुए. उन्होंने 45 गेंद पर 52 रन बनाए. साई सुदर्शन 43 गेंद पर 55 रन बनाकर तिलक वर्मा (1) के साथ नाबाद पवेलियन लौटे. 

ये भी पढ़ें-Tiger 3 Box Office: मंगलवार को धड़ाम से गिरी सलमान खान की फिल्म की कमाई

Related Articles

Back to top button