लोकसभा: संसद में सुरक्षा चूक पर सांसदों ने बताया कैसे- क्या हुआ ?

Dimple YAdav

PC: ANI

Share

Lok Sabha Security Breach: लोकसभा में बुधवार को सदन की कार्यवाही के दौरान दो व्यक्तियों ने दर्शक दीर्घा से नीचे कूदकर कलर्ड स्मोक यानी रंगीन धुआँ छोड़ा है. इसके बाद सदन में अफ़रा-तफ़री मच गयी.

आज ही के दिन 22 साल पहले 2001 में देश की संसद पर हमला हुआ था. आज की इस घटना को सासंद सुरक्षा में बड़ी चूक के तौर पर देखा जा रहा है.

TMC सांसद ने बताया आंखों देखा हाल

वाकये के समय सदन के भीतर मौजूद टीएमसी सांसद सुदीप बंदोपाध्याय ने बताया, “ये भयावह था. ये सदन के भीतर हुआ. दो लोग कूदे और उनमें से एक आगे बढ़ने लगा. किसी को कुछ समझ में ही नहीं आया कि वो आगे क्यों बढ़ रहे हैं.”

“अचानक से पीले रंग का धुआं उठने लगा. हम सब घबरा गए. हमें लगा कि कोई ब्लास्ट होने वाला है या ये लोग किसी को शूट करने वाले हैं. हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि आज के ही दिन साल 2001 में संसद में धमाका हुआ था. ये सुरक्षा में बड़ी चूक है, आखिर वो संसद में घुसे? ये जवान लोग थे.”

सुरक्षा चूक मामले में क्या बोलीं डिंपल यादव

सुरक्षा में चूक के मामले पर सांसद डिंपल यादव ने कहा- “यहां कई विज़िटर हैं, की पत्रकार हैं उनके पास कोई कार्ड नहीं होता कई लोग टकराते हुए जाते हैं तो मुझे लगता है कि इसे संज्ञान में लेना चाहिए. ये सुरक्षा में बड़ी चूक है. कुछ भी हो सकता था.”

Lok Sabha Security Breach: कार्ति चिंदबरम ने बताया कैसे निकला धुआं

सांसद कार्ति चिदंबरम ने बताया- “अचानक करीब 20 साल के दो लड़के दर्शक दीर्घा से सदन में कूद पड़े और उनके हाथ में कनस्तर थे. इस कनस्तर से पीला धुआं निकल रहा थे. उनमें से एक स्पीकर की कुर्सी की ओर जाने की कोशिश कर रहा था.”

“ये लोग कुछ नारे लगा रहे थे. ये स्मोक ज़हरीला हो सकता था, ये सुरक्षा में गंभीर चूक है, ख़ास कर 13 दिसंबर को ही साल 2001 में संसद में धमाका हुआ था.”

ये भी पढ़ें: लोकसभा: ‘गैलरी से दो लोग कूदे, कूदते ही उठने लगा धुआं’, सांसद दानिश अली ने बताया आंखों देखा हाल