Uttar Pradesh

UP: अफसर की बेटी से चलती कार में गैंगरेप, दिल दहलाने वाला खुलासा

लखनऊ में एक अफसर की बेटी से चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। युवती ने आरोपियों की नीयत भांपकर अपनी सहेली को फोन किया। उसने उसे WhatsApp पर अपनी लोकेशन भी भेजी थी। लेकिन सहेली ने न तो पुलिस को बताया और न ही युवती के परिवारीजनों को बताया।

पुलिस जांच कर रही है कि सहेली ने ऐसा क्यों किया। यहां उसे पूछताछ करने के लिए महिला पुलिसकर्मी भेजे जाएंगे। ADCP CN Sinha ने कहा कि तफ्तीश में पीड़िता की सहेली ने फोन रिसीव करने और स्थान मिलने के बाद भी पुलिस या परिवारीजनों को सूचना क्यों नहीं दी, इसका पता लगाना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उससे पूछताछ करने के लिए महिला पुलिसकर्मी की एक टीम बनाई गई है। वहीं, डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने कहा कि पुलिस पूरी कोशिश करेगी कि चार्जशीट 72 घंटे में कोर्ट में पेश की जाए। एफटीसी में केस की सुनवाई होने के लिए जिला जज को पत्र भेजा जाएगा। FTC सुनवाई से दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सकेगी।

जिस एंबुलेंस में पीड़िता का मोबाइल चार्जिंग में था, जानबूझकर उसे हटाया

डीसीपी पश्चिम राहुल राज ने कहा कि सत्यम, सुहैल और असलम ने साजिश रचकर वारदात की। पीड़िता के फोन की बैटरी निकाल दी गई थी। जब उसने केजीएमयू के मनोचिकित्सा विभाग के सामने एक चाय की दुकान पर काम करने वाले सत्यम को यह मुद्दा बताया, तो वह मोबाइल को सामने खड़ी एंबुलेंस में चार्ज करने लगा। मोबाइल फोन चार्ज करने के बाद आरोपियों ने साजिशन एंबुलेंस को स्थानांतरित कर दिया।

सत्यम ने पीड़िता को जानने का फायदा उठाया। सत्यम युवती को आईटी चौराहे तक ई-रिक्शा से ले गया, मोबाइल दिलाने के बहाने से। आईटी चौराहे पर सुहैल और असलम कार लेकर पहुंचे। युवती को कार में बैठाने की बात सत्यम ने ही कही। उसे वहां मोबाइल दिया गया। इससे युवती उन पर भरोसा करने लगी। फिर आरोपी उसे छोड़ने के बहाने कार में बैठ गए।

आरोपियों ने आईटी चौराहे से सीधे निशातगंज पहुंचकर शराब, बीयर और गांजा खरीदा। फिर युवती को रास्ते में ही शराब, बीयर और गांजा पिलाया। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे भी मार डाला था।

ये भी पढ़ें; सेंसेक्स 200 अंक से अधिक टूटा, डोम्स इंडस्ट्रीज और इंडिया शेल्टर फाइनेंस का IPO खुला

Related Articles

Back to top button