Bihar: 75 वर्षों से देश के लोगों ने की थी धारा 370 हटाने की मांग- सम्राट चौधरी

Samrat on Article 370

बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी।

Share

Samrat on Article 370: जम्मू-कश्मीर पर पूर्व में लागू धारा 370 को हटाने के मुद्दे पर राजनीतिक सरगर्मियां चालू हैं। इस मामले में तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं का बयान आ रहा है। इसी क्रम में बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी पत्रकारों के समक्ष अपनी बात रखी है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है।

Samrat on Article 370: ‘सुप्रीम निर्णय’ का किया स्वागत

धारा 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि नेहरू के शासनकाल में अस्थाई रूप से इसे लगाया गया था। इसे हटाने के लिए पिछले 75 वर्षों से इस देश के लोग लगातार मांग कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से यह स्पष्ट हो गया यह निर्णय सही है।

केंद्र की योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर चर्चा

वहीं भाजपा नेताओं की अमित शाह से मुलाकात पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि भारत संकल्प यात्रा पूरे प्रदेश में चल रही है। लगभग 180 जगह पर कार्यक्रम रोजाना किए जा रहे हैं। साथ ही केंद्र की योजनाओं का लाभ आम लोग तक कैसे पहुंचे इस बात पर चर्चा हुई है।

क्या बोले थे ओवेसी

एआईएमआईएम सांसद (AIMIM MP) असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने दावा किया है कि अब भारतीय जनता पार्टी को ‘चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई को केंद्र शासित प्रदेश बनाने से कोई नहीं रोक सकता है.’ ओवैसी ने कहा है, “आज जो फ़ैसला आया हम उससे मुतमईन नहीं हैं.” उन्होंने कहा, “मेरी नज़र में 370 को जो हटाया गया है, ये संवैधानिक नैतिकता का उल्लंघन है. बंटवारा और राज्य का दर्जा हटाना, ये बहुत बड़ा धोखा हुआ है।

अमित शाह ने किया स्वागत

सोशल प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर अमित शाह ने लिखा, “ सुप्रीम कोर्ट ने आर्टिकल 370 को हटाने के फ़ैसले को बरक़रार रखा है, मैं इसका स्वागत करता हूं.” उन्होंने कहा, “5 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्टिकल 370 को हटाने का दूरदर्शी फ़ैसला किया. तब से जम्मू कश्मीर में शांति और सामान्य स्थिति बहाल हुई है.”

रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार

ये भी पढ़ें: Bihar: चुनाव के समय नीतीश उठाते विशेष राज्य के दर्जे का मुद्दा-जीतनराम