Uttar Pradesh

मुख्तार अंसारी के सहयोगी के किए अवैध अतिक्रमण पर जिला प्रशासन ने की कार्रवाई

UP: मऊ के जिलाधिकारी अरुण कुमार के आदेश पर बढुवा गोदाम के पास पीडब्लूडी की जमीन पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर मटन पॉइंट को ध्वस्त कर दिया गया। मुख्तार अंसारी के करीबी रहे उमेश सिंह के खास आदमी डब्लू सिंह द्वारा पीडब्ल्यूडी की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर मटन पॉइंट का निर्माण कराया गया था। इस मटन पॉइंट में अवैध रूप से ढाबे का संचालन किया जा रहा था। जिसको आज जिला प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया।

डब्लू सिंह द्वारा पीडब्ल्यूडी की 10 फीट जमीन पर यह अवैध निर्माण कराया गया था। ज्ञातब्य है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद के शहरी एवं नगरीय क्षेत्रो में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ, विशेष कर सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान शहर एवं नगरीय क्षेत्र की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने तक जारी रहेगा। इसी अभियान के तहत सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमणों को चिन्हित कर जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल एवं संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

रिपोर्ट- उमाकांत त्रिपाठी

ये भी पढ़ें:UP Politics: सरकारी योजनाओं पर मायावती का तंज, गठबंधन को बताया नुकसानदायक

Related Articles

Back to top button