Uttar Pradesh

यूपी के नौ जिलों में बारिश की चेतावनी, मिचौंग के असर से थमी बारिश, 4 दिन तक तापमान में होगी बढ़ोतरी

यूपी में दो दिनों तक बारिश होने के बाद बुधवार को मौसम साफ रहेगा। देर रात कानपुर में हल्की बारिश हुई। लखनऊ में बादल छाए हुए हैं। यूपी के 24 जिलों में 24 घंटे में कुल 2 मिमी बारिश हुई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि साइक्लोन मिचौंग आंध्र प्रदेश से टकराकर उत्तर की ओर बढ़ेगा। इसके प्रभाव से उत्तर प्रदेश में बारिश कम हो सकती है। आज से अगले चार दिनों तक तापमान बढ़ सकता है।

बुधवार को भी यूपी के नौ जिलों में बारिश होगी। इनमें पूर्वांचल क्षेत्र के जिले शामिल हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश के चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, जौनपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर और सोनभद्र में बारिश की संभावना है, सीएसए यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया।

मिचौंग ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाओं को रोकेगा

डॉ. पांडेय ने बताया कि साइक्लोन मिचौंग ने उत्तर-पश्चिम से आने वाली ठंडी हवाओं को बाधित किया है। इससे उत्तर भारत और यूपी में तापमान बढ़ेगा। 10 दिसंबर तक चलेगा। बादल चलते रहेंगे। धुप भी आएगी।

इन शहरों में हुई बारिश

बीते 24 घंटे में अमेठी, अयोध्या, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, गोंडा, हरदोई, कन्नौज, कानपुर सिटी, कानपुर देहात, रायबरेली, खीरी, लखनऊ, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, आगरा, बरेली, इटावा, कासगंज, जालौन, झांसी, महोबा, शाहजहांपुर में बारिश रिकॉर्ड की गई।

गोरखपुर सबसे गर्म, बरेली रहा सबसे ठंडा

यूपी में सबसे ज्यादा दिन गोरखपुर का गरम रहा। यहां 28.2°C तापमान दर्ज हुआ। वहीं, रात सबसे ज्यादा बरेली की ठंडी रही। यहां न्यूनतम तापमान 10.6°C तक लुढक गया।

ये भी पढ़ें: मायावती ने दी डॉ. आंबेडकर को श्रद्धांजलि, साथ ही कहीं ये बातें

Related Articles

Back to top button