Uttar Pradesh

Hamirpur: एक्सीडेंट के बाद स्कूटी सवार युवती का ड्रामा

यूपी के हमीरपुर जिले में स्कूटी सवारी युवती ने कार की हल्की टक्कर लग जाने पर हाईवोल्टेज ड्रामा किया और कार की चाबी छीनकर घर चली गई। इससे हाईवे में जाम लग गया।

मामला है हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे की एक युवती स्कूटी में मां को बैठाकर बाजार से बांकी मार्ग की तरफ जा रही थी। नेहा चौराहा के पास स्कूटी में कार की हल्की टक्कर लग गई। इससे स्कूटी चला रही युवती आपा खो बैठी और कार चालक के साथ मां बेटी ने जमकर अभद्रता की और कार की चाबी छीन कर घर चली गई। हाईवे पर बीचो-बीच कार के खड़ा हो जाने से जाम लग गया।

कस्बा इंचार्ज प्रमोद कुमार त्रिपाठी मौके पर आए और दूसरी चाबियों को लगाकर कार को स्टार्ट करवाई। कार किनारे करवाकर जाम खुलवाया गया। युवती कौन थी। यह प्रत्यक्षदर्शी नहीं बता सके। सभी ने बताया की युवती ने अपना चेहरा बांध रखा था। स्कूटी में बांदा जनपद का नंबर है।

(हमीरपुर से दिनेश कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: बुर्के में कैटवॉक पर भड़के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क

Related Articles

Back to top button