Uttar Pradesh

Aligarh: नॉन टीचिंग स्टॉफ ने निकाली AMU प्रशासन की जनाजा यात्रा

Aligarh: अलीगढ़ के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में नॉन टीचिंग स्टाफ के प्रदर्शन का आज 25वां दिन है। पिछले 25 दिनों से नॉन टीचिंग स्टाफ के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। धरने के 25वें दिन आज एएमयू के नॉन टीचिंग स्टाफ ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रशासन की जनाजा यात्रा निकाली है। वहीं नॉन टीचिंग स्टाफ के कर्मचारियों का कहना है कि जब तक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रशासन द्वारा हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक हमारा धरना लगातार जारी रहेगा और प्रतिदिन तरह-तरह से हमारे द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा।

जानकारी देते हुए नॉन टीचिंग स्टाफ के कर्मचारियों ने कहा कि हम लोग अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पिछले 25 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रशासन के कान पर जू तक नहीं रह रही है। आज(21 नवंबर) हम लोगों ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की प्रशासन की जनाजा यात्रा निकाली है और यह प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा जिसमें तरह-तरह के प्रदर्शन किए जाएंगे।

(अलीगढ़ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Kausambi: रेप पीड़िता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Related Articles

Back to top button