UP News: इस जिले में साढ़े तीन लाख उपभोक्ताओं के बिजली बिल का ब्याज होगा माफ

UP News: उत्तर प्रदेश सथित लखीमपुर खीरी में जिन भी उपभोक्ताओं ने लंबे समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है, उनके लिए बेहद खुशी की ख़बर सामने आई है। दरअसल, ‘एकमुश्त समाधान योजना’ के तहत लखीमपुर खीरी जिले के करीब साढ़े तीन लाख बकाएदारों को लाभ मिल सकता है। बता दें कि इस योजना से सबसे ज्यादा लाभान्वित वे होंगे जिनका बिजली का बिल सालों से बकाया था। जानकारी के मुताबिक पंजीकरण कराने पर उपभोक्ताओं को 50 से 100 प्रतिशत तक ब्याज माफ हो सकेगा।
‘एकमुश्त समाधान योजना’ का किसको मिलेगा फायदा
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड ने एकमुश्त भुगतान प्रणाली शुरू की है। यह लखीमपुर खीरी जिले के लगभग के करीब साढ़े तीन लाख बकाएदारों लिए एक वरदान होगा। यह कार्यक्रम मुख्य रूप से उन उपभोक्ताओं को लाभान्वित करेगा जिनके बिलों का भुगतान वर्षों से नहीं किया गया है। जिले के साढ़े तीन लाख बकाएदारों पर बिजली विभाग का करीब आठ हजार करोड़ रुपए बकाया है। साइन अप करके उपभोक्ता 50 से 100 प्रतिशत तक ब्याज छूट प्राप्त कर सकते हैं।
करीब आठ सौ करोड़ का है बकाया
जिले के बिजली उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग का करोड़ों रुपए बकाया हैं। इस स्थिति को बहाल करने के लिए बिजली प्राधिकरण ने ओटीएस कार्यक्रम शुरू किया है जो 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा। जिले के करीब साढ़े तीन लाख उपभोक्ताओं पर करीब आठ सौ करोड़ का बकाया है। इसमें से 362 करोड़ रुपए प्रथम लखीमपुर के 174,630 उपभोक्ताओं से और लगभग 400 करोड़ रुपए विद्युत उपकेंद्र द्वितीय गोला के 167,417 उपभोक्ताओं से आते हैं। इन उपभोक्ताओं में वे लोग भी शामिल हैं जिनका बकाया 5,000 रुपये से अधिक है। इसमें आवासीय और वाणिज्यिक ग्राहक, निजी संस्थान, निजी ट्यूबवेल और लघु और सूक्ष्म उद्यम शामिल हैं।
किस प्रकार ‘एकमुश्त समाधान योजना’ का मिलेगा लाभ
1. एक किलोवाट तक के घरेलू ग्राहकों के लिए, विलंबित भुगतान अधिभार 100% तक माफ किया जाएगा, हालांकि, यदि आप 12 किस्तों में जमा राशि का भुगतान करते हैं, तो 90% अधिभार माफ कर दिया जाएगा।
2. एक किलोवाट से अधिक भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं को पूरा भुगतान करने पर 90%, तीन किश्तों में भुगतान करने पर 80%, साथ ही 6 किश्तों में भुगतान करने पर सरचार्ज माफ कर दिया जाएगा।
3. 3 किलोवाट तक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को पूरा भुगतान करने पर 80% छूट और तीन किस्तों में 70% छूट मिलेगी।
4. 3 किलोवाट से अधिक के वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को पूरा भुगतान करने पर 60% की छूट और तीन किस्तों में भुगतान करने पर 50% की छूट मिलेगी।
विद्युत वितरण खंड- उपभोक्ता- बकाया बिल
प्रथम लखीमपुर-1 74630- 362 करोड़
द्वितीय गोला- 164417- 400 करोड़
इन उपभोक्ताओं पर पांच हजार रुपये से अधिक की राशि बकाया है। इसमें सरकारी एजेंसियां शामिल नहीं हैं।
बिजली वितरण के क्षेत्र I और II में बकाएदार उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 35 लाख है। जिन्होंने 762 करोड़ रुपए का भुगतान नहीं किया है। शासन उपभोक्ताओं को सरचार्ज में छूट देने के लिए ओटीएस योजना शुरू की है। उपभोक्ता सुविधा अनुसार योजना का लाभ उठाकर बकाया बिल आसान किस्तों में जमा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Aligarh: फिलिस्तीन के समर्थन में दो मुस्लिम युवतियों द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश