चुनावी राज्यों में ED की कार्रवाई आचार संहिता का है उल्लंघन : सलमान खुर्शीद

Share

Hyderabad: 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी हैं। इन राज्यों में चुनाव प्रचार के साथ-साथ कई विपक्षी नेताओं के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई की भी खबरें सामने आई हैं। इसी बीच कांग्रेस के नेता और पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने चुनावी राज्यों में ED की कार्रवाई को कानून का खुलेआम उल्लंघन करार दिया है।

सरकार जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है  

सलमान खुर्शीद ने कहा कि चुनावी राज्यों में ईडी की कार्रवाई से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है। सनद रहे कि मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कई राज्यों में ईडी की कार्रवाई चल रही है। विपक्षी नेताओं का आरोप है कि सरकार जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है।

निर्वाचन आयोग इसे संज्ञान में लें

पूर्व कानून मंत्री खुर्शीद ने निर्वाचन आयोग से इस मामले में संज्ञान लेने की अपील की है। चुनावी मौसम के दौरान विपक्षी नेताओं पर ईड़ी की छापेमारी को गंभीरता से लेने का आग्रह करते हुए सलमान खुर्शीद ने तर्क दिया कि जब चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है, तो ईड़ी छापेमारी कैसे कर सकती है?

आचार संहिता की एक भावना होती है

खुर्शीद ने कहा कि आचार संहिता नाम की कोई चीज होती है। आचार संहिता की एक भावना भी होती है। आचार संहिता का वास्तविक सार समान मौके के बारे में है। ऐसी कई चीजें हैं जो सरकार करना चाहती है। किंतु, जब आचार संहिता लागू होती है, तो आप उन सभी को खत्म कर देते है।

उम्मीदवारों पर छापेमारी करना है अलोकतांत्रिक

सलमान खुर्शीद ने ईडी की छापेमारी को आदर्श आचार संहिता की भावना का उल्लंघन बताते हुए कहा कि जब चुनाव प्रक्रिया चल रही है, तो ऐसे में उम्मीदवारों पर छापेमारी करना बहुत ही अलोकतांत्रिक है।

यह भी पढ़ें – MP Election 2023: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा  जाएंगे रीवा, कल रतलाम पहुंचेंगे पीएम मोदी