चुनावी मौसम में हेलीकॉप्टर की मांग बढ़ी, किराया भी दोगुना हो गया, अब एक घंटे का किराया चार से छह लाख क बढ़ा

Share

चुनावी मौसम शुरू होते ही हेलीकॉप्टरों की डिमांड रॉकेट की रफ्तार से बढ़ चुकी है। किराया भी बीस से पच्चीस प्रतिशत बढ़ा है। हेलीकॉप्टरों की मांग और किराया छह से आठ महीने में तीन गुना बढ़ सकते हैं क्योंकि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और अगले साल लोकसभा चुनाव होंगे। चेन्नई से हेलीकॉप्टर का एक घंटे का किराया 4.50 लाख रुपये है। हैदराबाद से बुकिंग करना 6 से 6.75 लाख रुपये लग सकता है।

भारत में 254 हेलीकॉप्टर मौजूद हैं

देश में रोटरी विंग सोसायटी ऑफ इंडिया के अनुसार 254 चार्टर्ड हेलीकॉप्टर हैं। इनमें 190 रक्षा, सार्वजनिक क्षेत्र और कॉर्पोरेट क्षेत्र के लिए सुरक्षित हैं। शेष 60 से 70 चुनावों में लगे हुए हैं। अमेरिका में १० हजार चार्टर्ड हेलीकॉप्टर हैं।

पवन हंस, ग्लोबल वेक्ट्रा, हेलीगो चार्टर्स, हेरीटेज एविएशन और हिमालयन हेली सर्विसेज आम दिनों के मुकाबले दोगुनी हुई डिमांड हेलीकॉप्टर इंडस्ट्री में बड़े नाम हैं। चेन्नई स्थित चार्टर फ्लाइट्स एविएशन के भारत में मिशन कंट्रोलर बिनीश पॉल ने बताया कि आम दिनों के मुकाबले डिमांड अभी दोगुनी है।

सबसे ज्यादा डिमांड भाजपा से

बेंगलुरू की एक निजी एविएशन फर्म गोल्डन ईगल एविएशन के डायरेक्टर जीस जॉर्ज ने कहा कि भाजपा से सबसे अधिक मांग हैं। क्षेत्रीय दल भी एक या दो हेलीकॉप्टर सुरक्षित रखते हैं। डबल इंजन हेलीकॉप्टर सबसे लोकप्रिय हैं। आम दिनों में, एक सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर का एक मिनट का किराया 1498 रु. से शुरू होता है, जबकि डबल इंजन हेलीकॉप्टर का किराया 2500 रु. से अधिक होता है।

ये भी पढ़ें: आज प्रधानमंत्री मोदी का MP दौरा, सिंधिया स्कूल के विद्यार्थियों से ग्वालियर में करेंगे संवाद