UP News: आग में जिंदा जले पिता सहित दो मासूम, मां और एक बेटे की भी हालत गंभीर

Share

UP News: उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक बेहद दुखद ख़बर सामने आई है। दरअसल, गुरूवार यानी (21 अक्टूबर) की देर रात आग में झुलसकर पिता समेत दो मासूम बेटों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पत्नी व एक बेटा भी झुलस गए हैं। चीख-पुकार और आग की लपटें देखकर पडोसियों ने आग पर बमुश्किल काबू पाया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजे हैं।

UP News: यह है पूरी ख़बर

पूरा मामला बदायूं के उझानी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गद्दी टोला का है। जहां गुरूवार की रात नौ बजे के करीब किसान सुखबीर मौर्य की पत्नी मकान की दूसरी मंजिल पर गैस चूल्हे पर चाय बना रही थीं। इसी दौरान पाइप से गैस का रिसाव होने लगा और आग लग गई। सुखबीर की पत्नी त्रिवेणी कुछ समझ पातीं तब तक आग ने विराट रूप धारण कर लिया। उसी कमरे में सुखबीर के तीनों बेटे भी खेल रहे थे। घबराई सुखबीर की पत्नी त्रिवेणी ने एक बेटे को बाहर निकाला और शोर मचाने लगी। आवाज सुनकर सुखबीर मौर्य आग के बीच ही अपने फंसे दो मासूम बेटों को निकालने दौड़ पड़ा। जहां दोनों मासूम बेटों समेत सुखबीर की भी जिन्दा जलकर दर्दनाक मौत हो गई।

शोर सुनकर पडोसियों ने दौड़कर बमुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सुखबीर व दोनों मासूम बेटों की मौत हो चुकी थी। पत्नी और बचा हुआ एक बेटा भी बुरी तरह झुलसे हुए है।

(बंदायू से सोनू यादव की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP News: किसानों को मिलेगा फसलों का मुआवजा, नोएडा की तर्ज पर विकसित होगी कॉलोनी