Uttar Pradesh

Shravasti: 57 करोड़ के पुल का कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद कल करेंगे शिलान्यास

Shravasti: उत्तर प्रदेश स्थित श्रावस्ती (Shravasti) को लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब ग्रामीणों को जिला मुख्यालय पहुंचने में आसानी होगी।दरअसल, लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) के द्वारा कल यानी (21 अक्टूबर) को दोपहर 12 बजे श्रावस्ती के सिसवारा घाट पुल का शिलान्यास किया जाएगा। जिसकी लागत लगभग 57 करोड़ रूपए है।

कुछ ही मिनटों में तय होगा घंटों का सफर

लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद कल दोपहर 12 बजे श्रावस्ती के सिसवारा घाट पहुंचेंगे। जहां से वे 57 करोड़ की लागत से बन रही सिसवारा घाट पुल का शिलान्यास करेंगे। बता दें कि इस पुल के बन जाने से सैकड़ो गांव के लाखों लोगों को जिला मुख्यालय जाने में आसानी होगी। कई घंटो का सफर कुछ ही मिनटो में तय होगा। सबसे ख़ास बात ये होंगी की जब इस रास्ते से होकर लोग जिला मुख्यालय को जाएंगे, तो उन गांवों और कस्बो का भी विकास होगा जहां से लोग गुजरेंगे।

कई बार हुआ है नाव पलटने का बड़ा हादसा

इस सिसवारा घाट से गुजरने वाली राप्ती नदी को पार करके जिला मुख्यालय जाने के लिए ग्रामीणों और राहगीरों को नाव का सहारा लेना पड़ता है। जब नदी मे बाढ़ आती है तो ग्रामीणों और राहगीरों को 12 किलोमीटर का सफर 45 किलोमीटर चल के तय करना पड़ता है। यहां पर नदी को पार कराने वाली नाव मे बैठते समय लोगों मे ये भय रहता है कि कहीं नाव पलट ना जाए, क्योंकि कई बार नाव पलटने से बड़ा हादसा हो चुका है। हालांकि अब यहां पर पुल का निर्माण हो जाने के बाद नदी के दोनों तरफ रहने वाले गांव के ग्रामीणों के साथ राहगीरों को नदी पार करके आने जाने में बड़ी आसानी होंगी।

(श्रावस्ती से अभिषेक सोनी की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: UP News: किसानों को मिलेगा फसलों का मुआवजा, नोएडा की तर्ज पर विकसित होगी कॉलोनी

Related Articles

Back to top button