
Aligarh: अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) से एक बार फिर छात्रों के बीच मार-पीट और हंगामें की ख़बर सामने आई है। दरअसल, मंगलवार यानी (17 अक्टूबर) की देर रात डिनर के दौरान एएमयू के सर-ज़िया-उद्दीन हॉल में छात्रों के दो गुटों में बहस छिड़ गई। जिसके बाद दोनों पक्षों ने आपस में मार-पीट और लड़ाई शुरू कर दी। इस हिंसा में एक छात्र बुरी तरह घायल हो गया। बताया जा रहा कि खाना खाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था।
विस्तार से पढ़ें पूरी ख़बर
मामले में जानकारी देते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली (Wasim Ali) ने बताया की सुबह से ही ‘सैयद डे’ का प्रोग्राम चल रहा था। कार्यक्रम पूरी तरह से सक्सेसफुल था। कार्यक्रम में हजारों छात्रों समेत AMU के सभी लोगो ने हिस्सा लिया था। सभी हॉलो में डिनर की व्यवस्था की गई थी और सभी छात्र व अन्य लोग इसका आनंद ले रहे थे। तभी उनको सूचना प्राप्त हुई की सर जियाउद्दीन हाल में किसी बात को लेकर छात्रों के बीच आपस में झगड़ा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही वह पूरी प्रॉक्टीरियल टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।
पुलिस और प्रॉक्टर द्वारा होगी आगे की कार्रवाई
प्रॉक्टर ने आगे कहा कि घटना की जानकारी तुरंत इलाका पुलिस को दी गई। इसके उपरांत मामले को शांत कराया गया। वहीं पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया है। हालांकि मारपीट में एक छात्र के मामूली चोट आई है। पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल कर रही है और हमारे द्वारा भी जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
(अलीगढ़ से जिला संवाददाता अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Aligarh: पति की प्रताड़ना से परेशान पत्नी ने बीच बजार खाया ज़हर, हालत गंभीर