Uttar Pradesh

Cm Yogi Hapur Visit: 135 करोड़ की देंगे सौगात, 109 परियोजनाओं का करेगें शिलान्यास

Cm Yogi Hapur Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) मंगलवार यानी (17 अक्टूबर) को दोपहर दो बजे हापुड के दौरे पर आ रहे हैं। सीएम आनंद विहार मैदान में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में होने वाले बीजेपी के जातीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह 135 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और स्थापना करेंगे। सोमवार को पूरे दिन पुलिस, प्रशासन के अधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारी में जुटे रहे। आईजी ने सम्मेलन स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा उपायों की स्थिति जांची।

109 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

सीएम के हापुड़ में एक घंटा 20 मिनट तक रुकने की उम्मीद है। दो बार मुख्यमंत्री रहने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ आठवीं बार हापुड आएंगे। सीएम का हेलीकॉप्टर दोपहर 2 बजे आनंद विहार मैदान पर उतरेगा। मुख्यमंत्री का स्वागत भाषण दोपहर 2:10 बजे निर्धारित है। इसके बाद मुख्यमंत्री आनंद विहार स्थित अपने आवास पहुंचेंगे। वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति समूहों की एक बैठक में लगभग एक घंटे तक बोलेंगे। इसके बाद उनकी 135 करोड़ रुपए की लागत से 109 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने की योजना है। दोपहर करीब 3:20 बजे हेलीकॉप्टर से हिंडन गाजियाबाद एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सांसद अभिषेक वर्मा(Abhishek Verma)ने उस स्थान को रेड जोन घोषित कर दिया। आयोजन स्थल के पांच किलोमीटर के दायरे में ड्रोन और मानव रहित हवाई प्रणाली का उपयोग प्रतिबंधित है। कार्यक्रम स्थल के सभी मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। आसपास की इमारतों में भी सुरक्षा अधिकारी ड्यूटी पर रहेंगे।

उच्च विद्यालयों को बंद करने की हुई घोषणा

राष्ट्रपति की योजना के मुताबिक मंगलवार को इस जिले के सभी प्राथमिक, मध्य और उच्च विद्यालयों को बंद करने की घोषणा की गई। शहर के स्कूलों में संकुल बैठकें अनिवार्य रूप से महीने के हर तीसरे मंगलवार को संपन्न की जाएगी। इस संबंध में डीआईओएस और बीएसए ने आदेश जारी कर दिए हैं।

सुरक्षा की है कड़ी व्यवस्था

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि हेलीपेड से जनसभा स्थल तक एक एएसपी, आठ सीओ, 50 इंस्पेक्टर, 150 उपनिरीक्षक, 200 पुलिस अधीक्षक, 300 कांस्टेबल, 150 यातायात पुलिस अधिकारी और पांच पीएसी अधिकारी उपलब्ध रहेंगे। प्रधानमंत्री जहां भी जाएंगे, बम निरोधक टीम उन जगहों की जांच करेगी।

ये भी पढ़ें: Sonbhadra: इश्क में रोड़ा बन रहे पति का प्रेमी के साथ मिलकर किया कत्ल, गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button