UP: अपराधियों को सजा दिलाने के लिये शुरू किया गया पुलिस का ऑपरेशन कन्विक्शन का कन्नौज में दिखा असर

Share

अपराधियों को सजा दिलाने के लिये शुरू किया गया पुलिस का ऑपरेशन कन्विक्शन का कन्नौज में असर दिखाने लगा है। यहां 3 माह में पुलिस 81 अपराधियों को सजा दिलवा चुकी है। एसपी अमित कुमार आनन्द का कहना है कि ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत लंबित प्रकरणों में मजबूत पैरवी कर लगातार अपराधियों को सजा दिलायी जा रही है।

आपको बता दें प्रदेश में योगी सरकार लंबित आपराधिक मामलों में जल्दी सजा दिलाने के लिये 4 माह पहले ऑपरेशन कन्विक्शन शुरू किया था। ऑपरेशन के तहत प्रदेश के सभी 75 जिलों में होने वाले रेप, हत्या, लूट, डकैती, धर्मांतरण और गोकशी जैसे 20 अपराध शामिल हैं। इन अपराधों से जुड़े मामलों में 30 दिनों के अंदर जांच खतम कर सजा दिलाने के निर्देश हैं।

बता दें कन्नौज एसपी अमित कुमार आनन्द के मुताबिक पिछले तीन माह में 81 नामजद अपराधियो को सजा दिलाई जा चुकी है। जिनमें 6 को आजीवन, 5 को 20 साल और 8 अभियुक्तों को 10 साल की सुनाई गई है। इसके अलावा बाकी को उनके अपराध के मुताबिक पैरवी कर सजा दिलाई गयी। एसपी का कहना है की कन्नौज पुलिस अपराधियों के खिलाफ जल्द चार्ज फ्रेम करके 30 दिन के भीतर सजा दिलाने के लिए लगातार काम कर रही है।

(कन्नौज से रईस खान की रिर्पोट)

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: प्रधानमंत्री मोदी का देवभूमि दौरा, पार्वती मंदिर में पूजा, आदि कैलाश के किए दर्शन