UP: अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की बेटी का जारी हुआ जन्म प्रमाण पत्र, 1 साल से ऊपर के आवेदन पर होती है मजिस्ट्रेट जांच

Share

फिल्म अभिनेता नसरुद्दीन शाह की बेटी हिबा नसरुद्दीन शाह का अलीगढ़ नगर निगम के द्वारा बड़ी जद्दोजहद के बाद आखिरकार जन्म प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। मुंबई निवासी फिल्म अभिनेता नसरुद्दीन शाह ने अपनी बेटी हिबा नसरुद्दीन शाह का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अपने एक रिश्तेदार के द्वारा जुलाई 2023 में नगर निगम में एक आवेदन भेजा था, उस आवेदन में कुछ कमियां होने की वजह से उसे वापस कर दिया गया था।

बता दें इसके बाद फिर से आवेदन किया गया, जिस पर नगर निगम सुपरवाइजर ने रिपोर्ट देकर सीएमओ कार्यालय से उस नर्सिंग होम के विषय में रिपोर्ट लेने को कहा जिसमें हिबा नसरुद्दीन शाह का जन्म होना बताया गया। क्योंकि अब सेंटर पॉइंट इलाके पर स्थित वह नर्सिंग होम बंद हो गया है, इस पर नगर निगम के द्वारा सीएमओ कार्यालय व एसडीएम के यहां से आवेदन भेज कर उस पर रिपोर्ट मांगी गई, जिस पर सीएमओ कार्यालय ने उस नर्सिंग होम की जानकारी देते हुए नियमानुसार जन्म प्रमाण पत्र जारी करने का आदेश कर दिया, जिस के बाद एसडीएम ने भी सभी रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद जन्म प्रमाण पत्र जारी करने की संस्तुति कर दी, जिसमें फिल्मी एक्टर नसरुद्दीन शाह की हिबा बेटी का जन्म 1970 में शहर के सेंटर पॉइंट इलाके में स्थित एक नर्सिंग होम होने का उल्लेख है।

बताया जाता है उस दौरान अभिनेता नसरुद्दीन शाह अपनी पहली पत्नी के साथ यहां रहते थे। वही इस मामले में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि इनका जन्म प्रमाण पत्र 53 साल बाद जारी हुआ है 1970 का जन्म था और इसके जो मानक थे क्योंकि 21 दिन हमको सीएमओ के यहां से उसके बाद एसडीएम साहब के स्तर से परमिशन लेनी होती है, उसके बाद सीएमओ और एसडीएम के यहां से रिपोर्ट ली गई, तत्पश्चात इसको जारी किया गया। इनका नाम हिबा नसरुद्दीन शाह है।

(अलीगढ़ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: 5 साल की आरडी पर ब्याज दर बढ़ी, इंटरेस्ट रेट में 0.2% की बढ़ोतरी, अन्य स्मॉल सेविंग स्कीम्स के लिए बदलाव नहीं