Uttar Pradesh

UP को मिली बड़ी उपलब्धि, 96,000 गांव खुले में शौच से मुक्त, PM ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बता दें कि यूपी प्रतिशत 100 प्रतिशत खुले में शौच (ओडीएफ) से मुक्त हो गया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है।

उत्तर प्रदेश के सभी करीब 96,000 गांव ओडीएफ प्लस घोषित किए गए हैं। ओडीएफ प्लस ऐसे गांव होते हैं, जहां ठोस या तरल अपशिष्ट प्रबंधन प्रणालियों को लागू करने के साथ-साथ अपनी खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) स्थिति को बरकरार रखा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक जनवरी 2023 तक यूपी में केवल 15088 गांव ओडीएफ प्लस थे। वहीं, नौ महीने बाद 80 हजार से अधिक गांवों ने ओडीएफ प्लस का दर्जा प्राप्त किया।

सीएम योगी ने दी जानकारी

प्रदेश की इस बड़ी उपलब्धि पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स हैंडल पर कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आज स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण II के तहत ‘नए भारत’ के ‘नए उत्तर प्रदेश’ के 100% गांवों ने ‘ओडीएफ प्लस’ का दर्जा हासिल कर लिया है। हमारे गांव खुले में शौच की शर्मनाक विवशता से पूर्णतः मुक्त हो गए हैं।

सीएम योगी ने आगे लिखा कि स्वच्छता, सम्मान और सुरक्षा की प्रतीक यह उपलब्धि ‘नए उत्तर प्रदेश’ में Ease of Living के बढ़ते स्तर को भी रेखांकित करती है। स्वास्थ्य और गरिमा को संरक्षित करती इस उपलब्धि के लिए प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए एक्स हैंडल पर लिखा कि बापू की जयंती से ठीक पहले उत्तर प्रदेश की यह अभूतपूर्व उपलब्धि पूरे देश को प्रेरित करने वाली है। स्वच्छता के क्षेत्र में हमारा निरंतर प्रयास नारी शक्ति के सम्मान के साथ ही हमारे सभी परिवारजनों के स्वास्थ्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

ये भी पढ़ें: UP: CM योगी के निर्देशों के बावजूद यूपी में नहीं थम रही महिलाओं से छेड़छाड़

Related Articles

Back to top button