
Uttar Pradesh: बलिया जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में कल देर रात एक प्रेमी ने एक गाड़ी के अंदर अपनी प्रेमिका के सामने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक ने पहले अपनी प्रेमिका को गोली मारी थी लेकिन गोली प्रेमिका के कान को छूकर निकल गई। प्रेमिका खतरे से बाहर है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार बलिया जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी सोनू का एक युवती से करीब 8-9 माह से अफेयर चल रह था । जिसको लेकर सोनू के घर वाले उसके खिलाफ थे। कल देर रात सोनू का उसके परिजनों से फोन पर झगड़ा हुआ था । झगड़े के समय सोनू अपनी प्रेमिका के साथ जमुआ गोपालपुर इट भट्ठे के पास अपनी स्कार्पियो गाड़ी में था।
घरवालों से वीडियो काल पर झगड़े के बाद सोनू ने उत्तेजना में आकर अपने अवैध असलहे से पहले अपनी गर्लफ्रेंड को गोली मारी पर गोली उसके कान को छूकर निकल गई। जिसके बाद सोनू ने खुद को गोली मार ली।
घटना के बाद पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
(बलिया से अनामिका पाल की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: UP: CM योगी के निर्देशों के बावजूद यूपी में नहीं थम रही महिलाओं से छेड़छाड़








