बड़ी ख़बर

पीएम मोदी आज ‘अंतर्राष्ट्रीय वकील सम्मेलन 2023’ का करेंगे उद्घाटन, जनसभा को करेंगे संबोधित

New Delhi: एक बड़ी खबर के अनुसार आज यानी शनिवार 23 सितंबर को PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सुबह 10 बजे राजधानी के विज्ञान भवन में इंटरनेशनल वकील कांफ्रेंस का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वह जनसभा को भी संबोधित भी करेंगे। इस बाबत PMO द्वारा एक आधिकारिक बयान अनुसार, बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा 23 और 24 सितंबर को ‘न्याय वितरण प्रणाली में उभरती चुनौतियां’ विषय पर अंतर्राष्ट्रीय वकील सम्मेलन 2023 का आयोजन हो रहा है।

मौलाना आजाद रोड स्थित विज्ञान भवन में आयोजित होगा कार्यक्रम

इस कार्यक्रम में PM मोदी के अलावा चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़, हाईकोर्ट जज, वरिष्ठ अधिवक्तागण समेत देशभर से कानून के क्षेत्र के दिग्गज हिस्सा लेंगे। वहीं इस कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, लॉर्ड चांसलर और यूनाइटेड किंगडम के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट फॉर जस्टिस के सम्मानित सदस्य शामिल भी होंगे। वहीं दिल्ली के मौलाना आजाद रोड स्थित विज्ञान भवन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस बार इस कार्यक्रम में अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया आर वेंकटरमनी तथा सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता भी शामिल होंगे।

कार्यक्रम के समापन समारोह में शामिल होंगे ये लोग

इसके साथ ही इस कार्यक्रम के समापन समारोह में देश के गृह मंत्री अमित शाह आगामी 24 सितंबर को हिस्सा लेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस संजय किशन कॉल, जस्टिस संजीव खन्ना व जस्टिस पी एस नरसिम्हा समेत अन्य गणमान्य भी इस कांफ्रेंस में शामिल रहेंगे।

ये भी पढ़ें: काशी को पीएम मोदी 1565 करोड़ की देंगे सौगात, पूर्वांचल के पहले क्रिकेट स्टेडियम का करेंगे शिलान्यास

Related Articles

Back to top button