
भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप को अपने नाम करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की शुरुआत भी धमाकेदार अंदाज में की. सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में केएल राहुल को कप्तानी मिली और उन्होंने कमाल कर दिया. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और मोहम्मद शमी के 5 विकेट की बदौलत कंगारू टीम को 276 रन पर ढेर किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए 48.4 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल की.
टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में गेंदबाजी करने का फैसला लिया. मोहम्मद शमी ने 5 विकेट लेकर कंगारुओँ के बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी.276 रन पर टीम को ऑलआउट करने के बाद भारत के लिए शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड ने 142 रन की साझेदारी कर धामाकेदार शुरुआत दिलाई. यहां से जल्दी जल्दी भारत ने विकेट गंवाए और मुकाबला उस खिलाड़ी ने बदला जिसकी 6 महीने पहले बदनामी हो गई थी.
6 महीने में सूर्यकुमार ने लिया बदला
इसी साल मार्च में जब ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत का दौरा किया था तब सूर्यकुमार यादव के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे वह पूरे करियर में कभी नहीं भूलेगे. मोहाली वनडे में 22 सितंबर को 50 रन की पारी खेलने वाले सूर्याकुमार लगातार तीनों ही वनडे मैच में शून्य पर आउट हुए थे, लगातार डोल्डन डक के शिकार होने पर उनकी काफी बदनामी हुई थी. मार्च में मुंबई, विशाखापत्तनम और चेन्नई वनडे मे वह बिना खाता खोले लौटे थे.
सूर्यकुमार ने कप्तान केएल राहुल के साथ मिलकर मुश्कल से टीम को निकाला. 5वें विकेट के लिए उन्होंने 80 रन की साझेदारी निभाई और मैच जो हाथ से निकल गया था उसमें टीम इंडिया को वापसी कराई. जिस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सूर्यकुमार यादव तीन लगातार शून्य पर आउट हुए थे उसी के खिलाफ अर्धशतक जमाते हुए मैच में अपनी टीम को जीत दिलाई.