राजनीतिराष्ट्रीय

CWC की बैठक आज, सोनिया, राहुल समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता करेंगे शिरकत

हैदराबाद में आज 16 सितंबर को  कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक आयोजित हो रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसकी घोषणा की है और बताया है कि इस बैठक में पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी जो दो दिन तक चलेगी। CWC बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस के कई महत्वपूर्ण नेता जैसे कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, और राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत  छ्त्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आदि शामिल होंगे और यह बैठक हैदराबाद में हो रही है।

I.N.D.I.A गठबंधन की रैली रद्द

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने बताया है कि  कांग्रेस की तरफ से भोपाल में अक्टूबर के पहले हफ्ते में आयोजित होने वाली I.N.D.I.A गठबंधन की रैली रद्द कर दी गई है। इसके पहले  दिल्ली में बुधवार  13 सितंबर को I.N.D.I.A गठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी ने देश के अलग-अलग राज्यों में रैलियां करने का फैसला किया था।

ये भी पढ़ें- Trade Mission: भारत ने कनाडा के साथ रोका व्यापार मिशन, अक्टूबर में होने वाली थी वार्ता

Related Articles

Back to top button