सोनभद्र: पुलिस ने शराब तस्करों का किया भंडाफोड़, 90 लाख की अवैध शराब बरामद, 2 गिरफ्तार

सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चुर्क मोड़ सर्किट हाउस के पास से एस ओ जी और राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए अन्तर्राजयी शराब तस्कर गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया। इस गिरोह के द्वारा पंजाब से सोनभद्र होते हुए झारखंड और बिहार ले जाई जा रही थी। पुलिस के द्वारा ट्रक में कुल 994 पेटी जो कि लगभग 8911 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। जिसकी अनुमानित कीमत 90 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि मुर्गी के दाने की बिल्टी बनाकर शराब की तस्करी की जा रही थी जिसका पुलिस ने पर्दाफास किया।
लगातार पंजाब से झारखंड और बिहार में तस्करी करने का प्रयास तस्करो द्वारा किया जा रहा लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण तस्कर अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पा रहे है कल ही पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने लगभग 55 लाख की शराब की खेप के साथ दो तस्करो को गिरफ्तार किया था। आज भी लगभग 90 लाख रुपये के अंग्रेजी अवैध शराब के 2 तस्करो को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस तरह एक तरफ शराब तस्कर तस्करी में सक्रिय है तो दूसरी तरफ पुलिस द्वारा भी लगातार तस्करो को पकड़कर उनके मंसूबे को नाकाम करने की कोशिश कर रहे है।
सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक यसवीर सिंह ने बताया कि राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चुर्क मोड़ सर्किट हाउस के पास से राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस और एस ओ जी ने ट्रक में कुल 994 पेटी जिसमे 8911 लीटर शराब के साथ 2 अन्तर्राज्यी तस्करो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि बरामद किए गए अवैध अंग्रेजी शराब की कीमत रु 90 लाख बताई जा रही है। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कल भी लगभग 55 लाख की शराब बरामद हुई और आज भी 90 लाख की शराब बरामद किया गया है पुलिस का कहना है कि पुलिस लगातार अवैध शराब तस्करो के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।