मुजफ्फरनगर: स्कूली बच्चों से श्रमिकों की तरह कराया काम, ईंट उठवाने का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में खुब्बापुर थप्पड़ कांड अभी शांत भी नहीं हुआ कि पुरकाजी क्षेत्र के गांव में स्कूली बच्चों से श्रमिकों की तरह काम कराए जाने का वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद विभाग ने स्कूल की प्रधानाध्यापिका से नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं, ग्राम प्रधान पर भी बच्चों से काम कराने का आरोप है।
दरअसल, यह पूरा मामला पुरकाजी ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय जय भगवानपुर का है। यहां स्कूली बच्चों से उठवाने का कार्य कराया जा रहा है। जिसकी किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जैसे ही वीडियो बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पास पहुंचा तो उन्होंने तुरंत संज्ञान लेकर कंपोजिट विद्यालय जय भगवानपुर की प्रधानाध्यापिका सुमित्रा सैनी को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा है।
पुरकाजी ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी ज्योति प्रकाश तिवारी ने कहा कि उन्होंने भी वीडियो को देखा है, जिसमें स्कूली बच्चों से ईंट उठवाने का कार्य कराया जा रहा है। वीडियो का संज्ञान लेकर कंपोजिट विद्यालय जय भगवानपुर की प्रधानाध्यापिका को नोटिस दिया गया है। उन्होंने बताया कि वीडियो में दो टीचर भी बच्चों के साथ ईट उठाने का कार्य कर रही है। स्पष्टीकरण मिलने के बाद विभागीय द्वारा कार्रवाई की जाएगी। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि स्कूल की दीवार बनाने के लिए यह ईंटे आई थी।
उधर, ताजपुर के ग्राम प्रधान शक्ति मोहन ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि वह सुबह के समय मंदिर में पूजा करने के लिए गए थे, विरोधी दल ने वीडियो बनाकर उन पर झूठा आरोप लगाया है।