Uttar Pradesh

हमीरपुर: वकील ने चांद पर खरीदी एक एकड़ जमीन, जन्मदिन पर मां देंगे गिफ्ट

यूपी में बुंदेलखंड के हमीरपुर जिले के एक अधिवक्ता ने चंद्रयान की सफलता से प्रभावित हो कर चांद पर जमीन खरीद कर सब को चौका दिया है। इस अधिवक्ता ने चांद में एक एकड़ जमीन खरीद कर अपनी मां के जन्मदिन पर उनको तोहफे में जमीन के कागजात सौंप कर जन्मदिन की बधाई देने की योजना बनाई है।

अधिवक्ता का नाम प्रथम शुक्ला है। हमीरपुर जिला मुख्यालय में रहने वाले अधिवक्ता “प्रथम शुक्ला” ने चांद पर जमीन खरीद कर नया कीर्तिमान बना दिया है। वह 30 सितंबर को अपनी मां कल्पना शुक्ला के जन्मदिन पर तोहफे के रूप में रजिस्ट्री की कापी सौंपेंगे। उन्हें जमीन खरीदने का आनलाइन प्रमाण पत्र लूना सोसायटी की ओर से जारी किया गया है। चांद पर जमीन लेने वाले प्रथम शुक्ला बुंदेलखंड के पहले खरीदार बन गए हैं। शहर के विवेक नगर मुहल्ले में रहने वाले प्रथम शुक्ला अविवाहित हैं।

उन्होंने बताया कि बीते दो महीने से चांद को लेकर भारत की उपलब्धियों के बारे में पढ़ रहा था। चंद्रयान की सफलता से प्रभावित हो कर अचानक मन में ख्याल आया कि मैं भी चांद पर जमीन खरीद कर मां को उनके जन्मदिन पर उपहार स्वरूप भेंट करू चंद्रयान की सफलता को लेकर भारत की उपलब्धियों के बारे में पढ़ रहा था। अचानक मन में ख्याल आया कि मैं भी चांद पर जमीन खरीद कर मां को उनके जन्मदिन पर उपहार स्वरूप भेंट करूं। इसके बाद मैंने इंटरनेट में कई साइटें देखीं और लूना सोसायटी को चुना। इसके बाद एक एकड़ जमीन खरीदने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया। इसके बाद कंपनी की ओर से कई मेल आए और अंत में 27 हजार रुपये क्रेडिट कार्ड के माध्यम से देकर भूमि का मालिक बन गया। बताया कि रजिस्ट्री की कॉपी मेल पर आने के अलावा कूरियर के माध्यम से भी भेज दी गई है।

ये भी पढ़ें: हमीरपुर: तंत्र-मंत्र के शक में पति ने दबाया पत्नी का गला, पढ़ें पूरा सनसनीखेज मामला

Related Articles

Back to top button