Uttar Pradesh

हमीरपुर: तंत्र-मंत्र के शक में पति ने दबाया पत्नी का गला, पढ़ें पूरा सनसनीखेज मामला

हमीरपुर जिले में आज घरेलू कलह और तंत्र-मंत्र के शक के चलते पति ने पत्नी का गला दबा कर हत्या कर दी और फरार हो गया है। जबकि कल पत्नी ने प्रेमी के साथ मिल कर पति की हत्या कर दी थी।

जब परिजनों ने संगीता की लाश देखी तो घर में कोहराम मच गया। मृतका दो दिन पहले ही दिल्ली से अपने घर आई थी। मृतक के पुत्र ने बताया की पिता को शक था की मम्मी ने कुछ जादू, टोना करवा रखा है। इसलिए पापा ने मम्मी को मार दिया है। जनपद में राठ कस्बे के चरखारी रोड जुगियाना इलाके में एक सिरफिरे युवक ने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी।

घटना के बाद आरोपी युवक मौके पर फरार हो गया। जब परिजनों ने महिला को मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़ा हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए। घटना की जानकारी लगते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

घटना की सूचना पर अपर एसपी ने पुलिस बल के साथ मौका मुआयना कर हत्या रोपी पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। मृतका के तीन नाबालिक बच्चे हैं, जिसमें 17 वर्षीय अंशुल, 12 वर्षीय अंशिका व 8 वर्षीय प्राची सहित अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतका के तीन छोटे बच्चो के सिर से मां का साया छिन गया है और मां की हत्या के जुर्म में बाप जेल चला जाएगा तो इन तीनों बच्चो का क्या होगा।

Related Articles

Back to top button