‘मैं और दारा सिंह चौहान मंत्री जरूर बनेंगे..’, घोसी में हार के बाद बोले ओमप्रकाश राजभर

Share

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने बाजी मार ली है लेकिन सुभासपा अध्यक्ष राजभर की मंत्री बनने की उम्मीदें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। घोसी उपचुनाव में हार के बाद ओम प्रकाश राजभर ने एक चर्चित बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने एजेंसी से सर्वे करवाया है और यह बात सामने आई है कि राजभर जाति का 7 से 10% वोट ही सपा प्रत्याशी को मिला है तथा 90% और एनडीए प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को मिला है।

उन्होंने यह भी कहा कि उपचुनाव है इसमें विपक्ष को ज्यादा खुश नहीं होना चाहिए। विपक्ष को अगर यह लगता है कि चुनाव हार जाने से मैं और दारा सिंह मंत्री नहीं बनेंगे तो उनको अक्ल नहीं है विपक्ष के लोग यह कैसे कह सकते हैं। क्या वह लोग मालिक हैं? मालिक नरेंद्र मोदी हैं जेपी नड्डा है अमित शाह हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे सौ प्रतिशत विश्वास है कि मैं मंत्री जरूर बनूंगा। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अपने शासन काल में उपेक्षित जातियों के लिए समाजवादियों ने क्या किया समाजवादियों से लोग नफरत करने लगे हैं। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि बसपा का चुनाव न लड़ना ही दारा सिंह चौहान (एनडीए कैंडिडेट) के चुनाव हारने की सबसे बड़ी वजह बनी।

यह उपचुनाव है, इस शख्स को ज्यादा खुश नहीं होना चाहिए। जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में इनको इनकी औकात दिखा देगी। मैं माननीय मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हुआ हूं 2024 लोकसभा चुनाव हमारा लक्ष्य है।

(बलिया से अनामिका पाल की रिपोर्ट)