
बिहार में अपराधों की बहार है। पत्रकार, एसएसबी जवान की हत्या और इसके बाद उप मुख्य पार्षद के पति की हत्या। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो बेखौफ अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। अब मुजफ्फरपुर में आठ बदमाशों ने एक गैस गोदाम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद से आरोपी फरार हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गैस गोदाम कर्मियों को बनाया बंधक, सीसीटीवी में घटना कैद
मुजफ्फरपुर जिले स्थित एक गैस गोदाम में बाइक सवार आठ लोग पहुंचे। इन लोगों ने हथियार के बल पर वहां मौजूद कर्मियों से दो लाख रुपये की लूट की और फरार हो गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। खुलेआम लूट की इस वारदात से इलाके में सनसनी है। पुलिस ने 2 लाख रुपये लूट की पुष्टि की है। एसएचओ सदर थाना कुंदन कुमार ने बताया की लूट की घटना की जानकारी मिली है। लगभग आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिह्नित कर आगे की करवाई की जाएगी।
रिपोर्ट: सुजीत, मुजफ्फरपुर बिहार
ये भी पढ़ें:मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने गई महिला ये साथ हुआ ये…