पंडित प्रदीप मिश्रा का उदयनिधि स्टालिन पर तीखा प्रहार

पंडित प्रदीप मिश्रा

पंडित प्रदीप मिश्रा

Share

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा स्थित सिमरिया हनुमान मंदिर में शिव महापुराण की कथा कहने आए पंडित प्रदीप मिश्रा ने उदयनिधि पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने उदयनिधि के सनातन धर्म पर दिए गए बयान लेकर उन्हें आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि उदयनिधि कोरोना, डेंगू की औलाद हैं।

‘क्या उदयनिधि के दादा-परदादा नहीं थे सनातनी’

शहनाई लोन में प्रदीप मिश्रा ने कहा कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि ने सनातन धर्म की तुलना कोराना, मलेरिया और डेंगू से की है। उदयनिधि अपने माता-पिता से पूछें क्या वो सनातनी नहीं थे। क्या उनके दादा-परदादा सनातनी नहीं थे। अगर वे सनातन धर्म को डेंगू, मलेरिया और कोरोना कहेंगे तो वह भी कोरोना और डेंगू की औलाद कहलाएंगे।

ये भी पढ़ें:अयोध्या: ‘जटायु’ से तय करिए नयाघाट से गुप्तारघाट तक का सफर