अलीगढ़ में वकीलों का प्रदर्शन, MACP कोर्ट में हंगामा

Share

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के साथ की गई बर्बरता व लाठीचार्ज के बाद प्रदेशभर के अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। इसी घटना को लेकर अलीगढ़ में पिछले 8 दिनों से अधिवक्ताओं का प्रदर्शन चल रहा है।

वहीं, प्रदर्शन करते हुए आज जिला एवं सत्र न्यायालय के समस्त अधिवक्ता न्यायालय के बाहर सड़कों पर आ गए और सड़क पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए जिला पंचायत स्थित MACP न्यायालय में प्रवेश कर जमकर हंगामा काटा और पुलिस मुर्दाबाद के नारों से जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए और सरकार के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष वशिष्ठ ने प्रदर्शन लगातार जारी रहने के साथ मुख्यमंत्री और पुलिस प्रशासन का पुतला दहन करने की बात कही है।

(अलीगढ़ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)