देश का नाम भारत करने पर भड़के सपा सांसद डॉ बर्क, कहा- ‘यह मुल्क का झगड़ा..’

Share

देश का नाम इंडिया से भारत करने की सरकार की कवायद पर अब सियासत तेज हो गई है। जी20 के मेहमानों को प्रेसीडेंट ऑफ भारत लिखे निमंत्रण पत्र भेजने पर संभल के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने तीखी टिप्पणी की है। अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले संभल के समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने एक बार फिर बीजेपी पर करारा हमला किया है। सांसद ने कहा है इन्वीटेशन पर पहले की तरह प्रेसीडेंट ऑफ इंडिया होना चाहिए था। भारत लिखकर मुल्क का अंदरूनी झगड़ा उजागर किया जा रहा है। यह सही नहीं है। वहीं, सांसद ने कहा कि मुसलमानों पर जितना बड़ा जुल्म इस गवर्मेंट में हुआ है उतना हो नहीं सकता। उन्होंने कहा कि मुसलमान बीजेपी के बहकावे में नहीं आएगा। लालच और दबाब में मुसलमान बीजेपी को बिलकुल भी वोट नहीं देगा।

जी 20 सम्मेलन को दूसरे देशों के राष्ट्राध्यक्षों को प्रेसीडेंट ऑफ भारत लिखा इन्वीटेशन भेजने पर सपा सांसद डॉ बर्क ने कहा कि पुराने नाम से दावतनामा भेजना चाहिए। इंडिया भारत नाम मुल्क का झगड़ा है। इसे दूसरे मुल्कों से उजागर नहीं करना चाहिए था। भारत कहने से देश के हालात नहीं बदले जाएंगे।

वहीं, सपा सांसद डॉ बर्क ने मुसलमानों को लेकर भी अपनी राय रखी है। उन्होंने 2024 में पसमांदा मुसलमानों के बीजेपी के साथ जाने के सवाल पर कहा कि मुसलमानों पर इस गवर्मेंट में जितना जुल्म हुआ है उतना कभी नहीं हुआ। बीजेपी सरकार में मुसलमान पर सबसे अधिक जुल्म हुए हैं इसलिए मुसलमान बीजेपी के बहकावे में कदापि नहीं आएगा। यही नहीं लालच और दबाब में अब मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं देगा।

आपको बता दें कि विपक्षी गठबंधन का नाम इंडिया होने के बाद से देश का नाम अब भारत रखे जाने की मांग की जाने लगी है। बाकायदा जी20 के सम्मेलन के लिए विदेशी मेहमानों को प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत के नाम से निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। इसको लेकर सियासत तेज हो गई है।

(संभल से अरुण कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: यूसीसी लागू किया तो खराब हो जाएंगे मुल्क के हालात: सपा सांसद डॉ बर्क