Biharक्राइमराज्य

सिरफिरा आशिक- प्रेमिका से बदला लेने के लिए किया बदनाम, गिरफ्तार

बिहार(Bihar) के समस्तीपुर(samastipur) में सिरफिरे आशिक का एक मामला सामने आया है। अपनी पुरानी प्रेमिका से बदला लेने के लिए आरोपी ने कम्प्यूटर की मदद से गांव के ही एक लड़के के साथ प्रेमिका की अश्लील फोटो बनाई। इसके बाद इन फोटोज़ को फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर वायरल(viral) कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

समस्तीपुर का मामला, युवती शादीशुदा

मामला समस्तीपुर का है। यहां आरोपी रामबाबू राय ने अपनी पूर्व प्रेमिका की कुछ पुरानी तस्वीर को छेड़छाड़ कर अश्लील बनाया और उसे खुद के और अपने पिता के मोबाइल नंबर से बने फर्जी फेसबुक आईडी से वायरल कर दिया। रामबाबू की मंशा यह थी कि प्रेमिका की शादी टूट जाए।

आरोपी भी है विवाहित, बदले की भावना से की घटिया हरकत

प्रेम प्रसंग खत्म होने के बाद आरोपी ने एक अन्य लड़की से शादी भी कर ली थी लेकिन फिर भी वह अपनी पूर्व प्रेमिका से बदला लेना चाहता था। बदला लेने की इसी मंशा के चलते उसने इस घटिया हरकत को अंजाम दिया।

पुलिस ने चंगुल में आरोपी

युवती के फोटो गांव के जिस युवक के साथ वायरल किए गए उस युवक ने मामले की शिकायत पुलिस से की। इस पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रिपोर्ट: संतोष कुमार ठाकुर, समस्तीपुर, बिहार

ये भी पढ़ें:बक्सर: छात्रा ने कॉलेज कैंपस में लगाई फांसी, मौत

Related Articles

Back to top button