राष्ट्रीय

देश के सबसे महंगे वकीलों में शुमार हरीश साल्वे ने 68 की उम्र में की तीसरी शादी

देश के सबसे महंगे वकीलों में शुमार और भारत के पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने  रविवार को लंदन में 68 साल की उम्र में तीसरी बार शादी की है बता दें, साल 2020 में उन्होंने दूसरी शादी की थी। साल्वे की तीसरी पत्नी ट्रीना मूल रूप से ब्रिटेन की हैं। शादी में नीता अंबानी, ललित मोदी और उज्ज्वला राउत समेत करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए। आपको बता दें कि हरीश साल्वे अपनी पहली पत्नी मीनाक्षी से साल 2020 में अलग हो गए थे।

38 साल की मीनाक्षी से अलग होने के कुछ ही महीनों बाद उन्होंने कैरोलिन से दूसरी शादी की। अब तीन साल से भी कम समय में साल्वे ने तीसरी बार शादी की है। बता दें  सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले साल्वे कई हाई-प्रोफाइल मामलों के वकील रहे हैं। सलमान खान को काला हिरण शिकार मामले में तीन दिन के भीतर ही अग्रिम जमानत दिलाने वाले वकील भी हरीश साल्वे ही थे। इतना ही नहीं साल्वे वोडाफोन, मुकेश अंबानी, रतन टाटा और आईटीसी होटल्स के केस भी लड़ चुके हैं।

ये भी पढ़ें:दोस्त डेवाल्ड ब्रेविस का इंटरनेशनल डेब्यू देखकर तिलक वर्मा हुए इमोशनल, सूर्या ने बनाया चुपके से VIDEO

Related Articles

Back to top button