अंसारी पर मुसीबत भारी, मनी लांड्रिंग केस में पूछताछ की तैयारी

ईडी (प्रर्वतन निदेशालय) ने मनी लांड्रिंग केस में मुख्तार अंसारी से पूछताछ की तैयारी शुरू कर दी है। आरोप है कि मुख्तार अंसारी ने विकास कंस्ट्रक्शन फर्म के जरिए असंवैधानिक तरीके से करोड़ों रुपये का लाभ कमाया है। मामले में मुख्तार की पत्नी अफ्शां अंसारी से भी पूछताछ की जानी है। लेकिन अभी तक वह फरार चल रही है। अफ्शां के विदेश भागने की आशंका के चलते उसके खिलाफ पहले ही लुक आउट नोटिस जारी किया जा चुका है। अफ्शां को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस कई बार विभिन्न जगहों पर दबिश भी दे चुकी है। लेकिन अभी तक पुलिस उसे पकड़ने में नाकाम ही रही।
तथ्य और साक्ष्य कर रहे गोलमाल की ओर इशारा
सूत्रों की मानें तो मनी लांड्रिंग केस में छानबीन करते हुए ईडी को कई ऐसे तथ्य और साक्ष्य मिले हैं जो कि विकास कंस्ट्रक्शन फर्म की आड़ में गलत तरीके से करोडों रुपये का आर्थिक लाभ लेने की ओर इशारा कर रहे हैं। ऐसे में ईडी अब मुख्तार अंसारी से पूछताछ की तैयारी में है। कहा तो यह भी जा रहा है कि यदि मुख्तार अंसारी इस मामले में पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं करता है तो जांच एजेंसी आगे की कार्रवाई करेगी।
साला संभाले जिम्मेदारी, बीबी को हर बड़े काम की जानकारी
मुख्तार अंसारी की कंस्ट्रक्शन कंपनी, विकास कंस्ट्रक्शन फर्म में उसकी बीबी अफ्शां भी शामिल है। कहा जाता है कि भले ही कंपनी का काम उसका साला आतिफ संभाल रहा था लेकिन कंपनी से संबंधित हर बड़े मामले की जानकारी अफ्शां को जरूर दी जाती थी। मामले में अफ्शां के अब्बू का भी बयान होना है लेकिन वह अभी तक ईडी के सामने प्रस्तुत नहीं हुआ है।
अंसारी कंस्ट्रक्शन फर्म में झोल, टेंडर लेने में नियम ताक पर
इसके साथ ही मुख्तार अंसारी की एक अन्य फर्म, अंसारी कंस्ट्रक्शन के नाम पर भी करोड़ों रुपयों का काम विभिन्न जगहों पर किया जा रहा था। आरोप है कि इसमें टेंडर लेने में नियमों का भी पूरी तरह पालन नहीं किया गया। फर्म के बैंक खातों में छानबीन के दौरान मिली जानकारी के अनुसार चार्टर्ड एकाउंटेंट और बैंक अधिकारियों से पूछताछ भी की गई थी। इस मामले में आतिफ और उमर को जेल भी भेजा गया था।
ये भी पढ़ें: यूपी: बाराबंकी में तीन मंजिला इमारत गिरी, मलबे में दबकर 2 की मौत, 12 घायल