अलीगढ़: फेसबुक पर विवादित पोस्ट करने वाले युवक पर BJP नेता ने दर्ज कराया मुकदमा, आरोपी गिरफ्तार

यूपी के अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र अंतर्गत पिलखना में फेसबुक पर विवादित पोस्ट करने वाले समुदाय विशेष के एक युवक पर भाजपा नेता द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं, फेसबुक पर विवादित पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय ने जानकारी देते हुए कहा कि रविवार सुबह थाना अकराबाद इलाके के पिलखना क्षेत्र के रहने वाले साबिर वली नाम के युवक द्वारा फेसबुक पर एक विवादित पोस्ट किया गया था। फेसबुक पर किए गए पोस्ट में युवक द्वारा लिखा गया था कि भारत नमक पैदा करने में दो नंबर पर है। जबकि नमक हराम पैदा करने में एक नंबर पर है। जब भाजपा नेता विनय वार्ष्णेय ने अपनी फेसबुक पर इस पोस्ट को देखा तो एक लिखित शिकायत थाना पिलखना पुलिस चौकी में दी जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
जानकारी देते हुए अकराबाद थाना अध्यक्ष ने बताया कि फेसबुक पर एक विवादित पोस्ट की शिकायत प्राप्त हुई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है, अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है।
(अलीगढ़ से अर्जुन देव वार्ष्णेय की रिपोर्ट)