Uttar Pradesh

गाजियाबाद: पार्क में खेल रहे 11 साल के बच्चे का पिटबुल ने नोंचा मुंह फिर कुत्ते के मालिक ने दिखाई गुंडागर्दी

गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र मे गोविन्दपुरी की डबल स्टोरी कॉलोनी में बृहस्पतिवार देर शाम पार्क में खेल रहे 11 वर्षीय बच्चे पर पिटबुल ने हमला बोल दिया। खुंखार हुए पिटबुल ने बच्चे का मुंह बुरी तरह नोंच डाला और उसकी छाती पर भी हमला किया। बच्चे को उपचार के लिए सीएचसी ले जा गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल बच्चे का हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। आरोप है कि घटना की शिकायत करने पर कुत्ता पालक ने बच्चे के परिजनों से गाली गलौंज की और रिपोर्ट दर्ज कराने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

डबल स्टोरी कॉलोनी निवासी राकेश गन्ने के जूस का ठेला लगाते हैं। रोकश का 11 वर्षीय पुत्र अंश कक्षा दो में पढ़ता है। राकेश ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम अंश कॉलोनी के पार्क में खेल रहा था। तभी एक व्यक्ति अपने पिटबुल नस्ल के कुत्ते का पार्क में घुमा रहा था। आरोप है कि कुत्ता बच्चे को अकेला देखकर आक्रामक हो गया और उस पर हमला बोल दिया।

कुत्ते ने बच्चे का मुंह अपने जब्ड़े में ले लिया और उसकी छाती पर भी हमला किया। अंश किसी तरह कुत्ते के चंगुल से छूटा। अंश के रोने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसके उपचार के लिए दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए। चिकित्सकों के अनुसार कुत्ते ने बच्चे के होठ तथा छाती पर गहरे जख्म किए हुए थे। सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को गाजियाबाद रेफर कर दिया गया।

राकेश का आरोप है कि कुत्ता पालक से उन्होने घटना का विरोध जताया तो उसके पुत्र ने उनके साथ अभद्रता की। आरोपी ने गाली गलौंज की और रिपोर्ट करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। एसीपी का कहना है कि मामले की तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button