बी.एस.एन.एल को मिलेगा बल, टाटा ग्रुप के तेजस नेटवर्क को सपोर्ट-मेंटेनेंस का मिला ऑर्डर

75 से अधिक देशों में टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर टाटा ग्रुप की कंपनी तेजस नेटवर्क को 4जी/5जी इक्विपमेंट के लिए 7,492 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने दिया है।
तेजस नेटवर्क ने बताया कि बी.एस.एन.एल ने पैन-इंडिया 4जी/5जी नेटवर्क के लिए रेडियो एक्सेस नेटवर्क इक्विपमेंट की सप्लाई, सपोर्ट और एनुअल मेंटेनेंस सर्विसेस के लिए टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इसके तहत हम देशभर के 1 लाख साइटों में इक्विपमेंट सप्लाई करेंगे, जिसे कैलेंडर ईयर 2023-24 तक पूरा किया जाएगा।

आपको बता दें दुनियाभर में तेजस नेटवर्क टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर, सेफ्टी और सरकारी संस्थाओं के लिए वायरलेस और वायरलेस नेटवर्किंग प्रोडक्ट बनाती है।
इस ड़ील से तेजस नेटवर्क के शेयर में आज करीब 5% की तेजी देखने को मिल रही है। दोपहर 1 बजे शेयर 35 रुपए की तेजी के साथ 845 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
ये भी पढ़ें : डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा भारत में परंपरागत चिकित्सा का अमूल्य इतिहास