Advertisement

डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा भारत में परंपरागत चिकित्सा का अमूल्य इतिहास

Share
Advertisement

डब्ल्यूएचओ के चीफ टेड्रोस एडनॉम घेबियस 16 अगस्त को गुजरात के गांधीनगर में डब्ल्यूएचओ के प्राचीन औषधि विश्वस्तरीय बैठक यानी की डब्ल्यूएचओ ट्रेडिशनल मेडिसिन ग्लोबल समिट में शिरकत करने पहुंचे थे। इसी दौरान  टेड्रोस एडनॉम घेबियस ने भारत के बारे में कहा की भारत में परंपरागत चिकित्सा यानी की आयुर्वेद का अमूल्य इतिहास है, जिसमें की योग का प्रमुख स्थान है। योग ने विभिन्न रोगों में दर्द निवारक का काम किया है। उन्होंने अपने भाषण के दौरान यह भी कहा की परंपरागत औषधियों ने नॉन कम्युनिकेबल डिजीज, मेंटल हेल्थ और अनादि प्रकार के रोगों का उपचार ढूंढा है।

Advertisement

टेड्रोस ने आगे कहा की प्राचीन दवाइयों ने मनुष्यों के स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाने के लिए अहम योगदान दिया है। टेड्रोस ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि “कल मुझे गुजरात में एक वेलनेस और हेल्थ सेंटर का दौरा करने का सौभाग्य मिला, जो 1000 घरों के लगभग 5000 लोगों को स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करता है।  जिस तरह से वें दवा का उपयोग कर सेवाओं की डिलीवरी का विस्तार कर रहे हैं और यात्रा पर दृष्टि समय और धन की बचत कर रहे हैं, उससे मैं बहुत प्रभावित हुआ।  सभी के लिए स्वास्थ्य इसी तरह दिखता है और पारंपरिक चिकित्सा को प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल स्तर पर कैसे एकीकृत किया जा रहा है। पारंपरिक चिकित्सा के बारे में महान विचारों में से एक मानव स्वास्थ्य और हमारे पर्यावरण के बीच संबंधों की समझ है। यही कारण है कि डब्ल्यूएचओ संस्थानों से जामनगर में वैश्विक पारंपरिक औषधि केंद्र के माध्यम से पारंपरिक चिकित्सा की क्षमता को उजागर करने के लिए देशों का समर्थन करने का आह्वान कर रहा है। जिसे मुझे पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लॉन्च करने का सम्मान मिला था। 

ये भी पढ़ें : तालिबान ने अफगानिस्तान में राजनीतिक गतिविधियों को बताया अपराध, राजनीतिक पार्टी बनाने पर लगाया बैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *