संभल पुलिस का बड़ा खुलासा, 75 लाख रुपए कीमत की 41 नई बाइक बरामद, 6 शातिर लुटेरे गिरफ्तार

संभल जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने कंटेनर चालक समेत 75 लाख रुपए की बाइक चोरी का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने ट्रक कंटेनर सहित 41 नई बाइक के साथ छह लुटेरों को गिरफ्तार किया है। ट्रक हाथरस जिले से लूटा गया था। पुलिस ने सभी लुटेरों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया है।
संभल जिले के पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बहजोई स्थित अपने कार्यालय में इस बड़ी लूटकांड का खुलासा करते हुए बताया कि गुरुवार को सदर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर संभल गवां रोड कमलपुर बॉर्डर पर चेकिंग अभियान चलाया था जहां पुलिस ने एक ट्रक कंटेनर को रोक कर तलाशी ली तो उसमें 41 नई मोटरसाइकिलो एवं एसेसीरीज का सामान भरा हुआ था।
इस दौरान पुलिस ने ट्रक चालक राम अवतार से दस्तावेज मांगे तो वह कोई भी प्रपत्र नहीं दिखा सका जिसके बाद पुलिस को कंटेनर चालक पर शक हुआ और बाद में पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ट्रक चालक ने बताया कि बीते 15 अगस्त को जनपद हाथरस से उक्त कंटेनर को नई मोटरसाइकिल सहित चोरी किया गया था।
इन सभी मोटरसाइकिलों को ठिकाने लगाने के लिए संभल लाया था। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि सभी मोटरसाइकिल ट्रांसपोर्ट होकर मध्य प्रदेश जा रही थी जिसे रामअवतार द्वारा चोरी किया गया था। उन्होंने बताया कि रामअवतार ने इन गाड़ियों में से पांच गाड़ियों को विभिन्न लोगों को बेचा गया था, जिसमें से चार गाड़ियां पुलिस ने बरामद कर ली है।
इस मामले में पुलिस ने रामअवतार, गुड्डू, विजेंद्र, अवधेश, जगदीश और जीतपाल को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इनके दो अन्य साथी राहुल एवं जीशान फरार हैं। जिन्हें जल्द गिरफ्तार करने का उन्होंने दावा किया है। उन्होंने बताया कि कंटेनर में बरामद सभी 41 मोटरसाइकिलों की अनुमानित कीमत 75 लाख रुपए है जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया है। सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ रिकवरी में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सभी को जेल भेजा जा रहा है।
एसपी ने बताया कि इनमें मुख्य आरोपी राम अवतार शातिर किस्म का अपराधी है वर्ष 2019 में गौतमबुध नगर के सूरजपुर थाने में 25 लाख रुपए की लूट का मुख्य आरोपी रहा है अन्य सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। बहरहाल पुलिस ने बड़ी घटना का खुलासा कर सफलता प्राप्त की है।