सोनभद्र: दो दिन से लापता युवती का जंगल में मिला शव, प्रेमी पर हत्या का शक

Share

यूपी के सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र के डिबुलगंज से दो दिन पहले संदिग्ध हाल में लापता युवती का शव देर रात जंगल में मिला। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए दुद्धी भेज दिया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी डा0 यशवीर सिंह ने मौका मुआयना करते हुए आरोपी के जल्द गिरफ्तारी की बात कही।

परिजनों द्वारा पुलिस को दी तहरीर के अनुसार युवती की मां ने बताया कि बेटी उम्र 22 वर्ष सोमवार को अपने सहेली के घर जाने की बात कहकर निकली थी। इसके बाद से वह नहीं लौटी। जब खोजबीन शुरू की तो पता चला कि सहेली के घर से कोई लड़का उसे मारते-पीटते ले गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की। खोजबीन करते हुए पुलिस जंगल की ओर गई तो वहां युवती की लाश मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

इस मामले में अनपरा पुलिस की लापरवाही देखने को मिल रही है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद भी सक्रियता दिखाया होता तो शायद लड़की की जान बचाई जा सकती थी। आरोपी प्रेमी मृतका को सहेली के घर से मारते पीटते ले गया तब भी फोन पर पुलिस को सूचना मिली थी पर पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया।

वहीं मौके पर पहुंचे एसपी डा0 यशवीर सिंह ने बताया कि लड़की दो दिनो से लापता थी पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलास में जुटी थी। आज सूचना मिली कि लड़की का शव जंगल में पड़ा है। मौके पर शव बरामद कर लिया गया है। परिजनों के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच किया जा रहा है। आरोपी अभी फरार है जल्द गिरफ्तारी कर ली जायेगी।

(सोनभद्र से प्रवीण पटेल की रिपोर्ट)

अन्य खबरें