Uttar Pradesh

अलीगढ़ में माहौल खराब करने की कोशिश, सामाजिक तत्वों ने अंबेडकर प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त

अलीगढ में स्वतंत्रता दिवस के दिन असामाजिक तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की है। यहां बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त की गई। मूर्ति की क्षतिग्रस्त की सूचना पर पहुंचे भीम आर्मी के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की।

मौके पर पहुंचे आला अधिकारी जांच पड़ताल में जुट गए। पुलिस ने समझा बूझकर ग्रामीणों को शांत किया। यह पूरा मामला थाना छर्रा क्षेत्र के सिरोली का है।

ग्रामीण प्रभात सागर ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज आजादी के 56 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। आज कुछ लोगों ने हमारे मसीहा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ा है।

इस गांव में अब तक अंबेडकर की मूर्ति तीन बार तोंड़ी जा चुकी है। आखिरकार हम लोग कब तक बर्दाश्त करें। इस सरकार से मेरा सवाल है। प्रशासन ने कहा इसका ताला खोल दीजिए हम लोग जांच करेंगे तो हमने प्रशासन से कहा जब तक हमारी टीम है, जिलाध्यक्ष है, वह नहीं आ जाते ताला नहीं खुलेगा, ना ही कोई तहरीर देंगे।

Related Articles

Back to top button