कल खत्म हो रही SBI की अमृत-कलश योजना, मिल रहा तगड़ा ब्याज

Share

कल यानी कि 15 अगस्त को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की स्पेशल फिक्स डिपॉजिट (एफडी) स्कीम अमृत कलश खत्म हो रही है। इस स्कीम में 7.10% सालाना ब्याज दिया जाता है। जबकि, सीनियर सिटिजन को फिक्स डिपाजिट पर 7.60 फीसदी ब्याज दिया जाता है। इस योजना में 400 दिन के लिए निवेश करना होता है। ऐसे में अगर आप एफडी पर ज्यादा ब्याज चाहते हैं तो आप भी इस योजना में निवेश कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको जल्दी करनी होगी।

बता दें यह एफडी स्कीम 15 अगस्त तक के लिए ही वैलिड है। ऐसे में सवाल आता है कि देश में कई बैंक स्वतंत्रता दिवस के लिए बंद है तो आपको बता दें कि आप इस स्कीम को कल भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप ऑनलाइन भी इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं। यह एक तरह का स्पेशल एफडी है। इस स्कीम को 12 अप्रैल 2023 को लॉन्च किया गया था।

बता दें इस स्कीम में भारतीय नागरिक के साथ एनआरआई भी निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में ग्राहकों को मासिक,तिमाही, छमाही के हिसाब से इंटरेस्ट मिलता है। वहीं, मैच्योरिटी के बाद ब्याज में से टीडीएस काट कर ग्राहक के अकाउंट में राशि जमा की जाती है। इस स्पेशल एफडी में आपकी जमा की गई राशि 400 दिन के बाद मैच्योर हो जाती है। इस स्कीम में निवेश करने की आखिरी तारीख 15 अगस्त 2023 है। 

बता दें SBI ने अपनी एक अन्य स्पेशल टर्म डिपॉजिट (FD) स्कीम ‘वीकेयर’ की लास्ट डेट को भी आगे बढ़ाया है। अब इस स्कीम में 30 सितंबर 2023 तक निवेश किया जा सकता है। SBI की इस स्कीम में सीनियर सिटीजन को 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि के डिपॉजिट (FD) पर 50 बेसिस पॉइंट्स का एक्स्ट्रा ब्याज मिलेगा।

ये भी पढ़ें- बालासोर ट्रेन हादसे के बाद मदद को आगे आए लोगों को CM पटनायक ने किया सम्मानित