रुद्रप्रयाग में दर्दनाक हादसा, मलबे में दबी श्रद्धालुओं की कार, 5 की मौत

उत्तराखंड से बड़ी ख़बर सामने आई है। बता दें कि रुद्रप्रयाग जिले के चौकी फाटा के तहत तरसाली में गुरुवार शाम भारी भूस्खलन हुआ। इस भूस्खलन के मलबे की चपेट में एक कार आ गई। इस दर्दनाक हादसे में पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई।
शनिवार को पुलिस ने बताया कि कार सवार लोग तीर्थयात्रा के लिए यहां पहुंचे थे। सभी तीर्थयात्री कार से केदारनाथ जा रहे थे। इसी दौरान तारसाली में बोल्डर के साथ पहाड़ी से भारी मलबा गिरने से केदारनाथ हाईवे का 60 मीटर हिस्सा ढह गया।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने अवगत कराया है कि दिनांक 10 अगस्त 2023 की सायं को फाटा (तरसाली) के पास सड़क के ऊपर से भारी चट्टान व मलवा आने पर सड़क पर एक चलते हुई वाहन के मलवे में दबने की सूचना पर जिला आपदा प्रबंधन टीम तहसीलदार ऊखीमठ DDRF, SDRF, पुलिस टीम निरन्तर रेस्क्यू कार्य पर लगी रही।
उन्होंने अवगत कराया कि दिनांक 11/08/2023 को पुन रेस्क्यू कार्य चालू किया गया। JCB के मध्यम से मलवे को हटाया गया मलवे मे एक वाहन जिसमे 5 व्यक्ति सवार थे जो कि वाहन के अन्दर ही मलवे मे मृत अवस्था मे पाये गये। मृत व्यक्तियों में जिगर आर मोदी, देसाई महेश ,मनीष कुमार, मिन्टु कुमार, पारिक दिव्याश शामिल है। जिनकी पहचान उनके पास मिले पहचान पत्र से की गई है। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है। अधिकारियों ने कहा कि इस घटना के कारण शुक्रवार को केदारनाथ धाम की ओर जाने वाला गुप्तकाशी-गौरीकुंड राजमार्ग भी यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया, जबकि सड़क का लगभग 60 मीटर हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर बह गया।
ये भी पढ़ें: बारिश के कारण बंद हुए राष्ट्रीय राजमार्ग, DM ने मार्ग खोलने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश