
अलीगढ़ में ज्वेलर्स से बाइक सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। वहीं मौके पर पुलिस ने जब पीछा किया तो फायरिंग करते हुए भाग निकले। बदमाश अपनी अपाचे बाइक छोड़ कर फरार हो गए । घटना गुरुवार देर थाना लोधा के करसुआ इलाके की है। हालांकि ज्वेलर्स का कहना है कि उसके बैग में चाबी और टिफिन ही था।
थाना गोंडा क्षेत्र के गांव मजूपुर निवासी राहुल कस्बा लोधा में ज्वेलर्स की दुकान करता है। गुरुवार रात अपनी दुकान बंद करके बुलेट बाइक से अपने गांव वापस जा रहा था। साथ में करसुआ निवासी मनोज भी गांव तक के लिए बाइक पर बैठ गया। ज्वेलर्स बाइक से करसुआ स्थित प्याऊ पहुंचे ही थे कि पहले से घात लगाकर खड़े अपाचे सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर दोनों को रोक लिया और हाथ में लगे बैग को लूट लिया।वही मोटर साईकल से गुजर रही पीआरवी को इसकी जानकारी दी गई। उधर, बदमाश लूटकर भागने लगे। पवन ने शोर मचा दिया। शोर सुनते ही बदमाश उल्टे भागने लगे।
पुलिस को आता देख बदमाश बाइक को राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी बाउंड्री वॉल के सहारे छोड़ फायरिंग करके यूनिवर्सिटी की बाउंड्री बाल फांदकर भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की बाइक को बरामद कर लिया और बदमाशों की तलाश में जुट गए। पीड़ित के मुताबिक बैग में केवल दुकान के चाबी और टिफिन था। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है।