योगी सरकार का अयोध्या को एक और तोहफा, कैटमैरन बोट से सरयू के दर्शन कर सकेंगे भक्त

Share

अयोध्या की सुंदरता और भव्यता में चार चांद लगाने के लिए योगी सरकार ने अयोध्या को एक और सौगात दी है। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तो हो ही रहा है। इसके साथ-साथ अयोध्या के विकास के लिए भी योगी सरकार तन मन धन से जुटी हुई है। अयोध्या आने वाले राम भक्त अब सरयू नदी में कैटमैरन बोट से सरयू का अवलोकन कर सकेंगे और नौका बिहार कर सकेंगे। रामनगरी को वैश्विक पर्यटन नगरी के लिहाज से संवारने को लेकर सरकार ने पूरी ताकत झोंक रखी है।अभी दीपोत्सव के दौरान सरयू में सोलर क्रूज के संचालन का मार्ग प्रशस्त हुआ ही था कि अब चार और हाईटेक बोट अयोध्या में उतरने की योजना बनाई जा रही है।

अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो नवंबर से इसका संचालन भी शुरू हो जाएगा। भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष संजय बंदोपाध्याय ने अयोध्या पहुंचकर अधिकारियों के साथ बैठक की। कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि अयोध्या के गुप्तार घाट से नया घाट तक लगभग 13 किलोमीटर श्रद्धालुओं को जल मार्ग के माध्यम से आनंदित करने और घाटों के मनोरम छवि के अवलोकन के लिए नवंबर तक दो हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कैटमैरन बोट और दो जेटी उपलब्ध कराया जाना प्रस्तावित है। इन बोटो के चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशन घाट के समीप बनाने के लिए जमीन और विद्युत की आवश्यकता होगी।

एक चार्जिंग स्टेशन गुप्तार घाट तो दूसरा चार्जिंग स्टेशन नया घाट पर बनाया जाएगा इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। कमिश्नर गौरव दयाल ने बताया कि सरयू नदी में ही दीपोत्सव तक सोलर क्रूज को भी चलाने की योजना है जिसका निर्माण गुप्तार घाट पर ही चल रहा है। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधा देने के लिए योगी सरकार जुटी हुई है चाहे वह एयरपोर्ट हो बस स्टेशन हो रेलवे स्टेशन हो या फिर सरयू घाटों की सुंदरता का सवाल हो। हर तरह से श्रद्धालुओं को आनंदमय करने के लिए अयोध्या को सजाया संवारा जा रहा है। अयोध्या पहुंचकर श्रद्धालु सिर्फ राम लला का ही दर्शन ना करें बल्कि पर्यटन की लिहाज से अयोध्या के गरिमामय स्थलों का भी अवलोकन कर सके।

(अयोध्या से आकाश कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: PM मोदी का झांसी को बड़ा तोहफा, तीन स्टेशनों के पुनर्विकास की रखेंगे आधारशिला

अन्य खबरें